ब्रॉड बैंड सेवा ठप, सरकारी कार्यालयों का कामकाज प्रभावित

संवाद सहयोगी लोहाघाट ऑलवेदर रोड में चल रहे निर्माण कार्य के चलते ओएफसी केबल कट जाने

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Mar 2019 11:22 PM (IST) Updated:Fri, 15 Mar 2019 11:22 PM (IST)
ब्रॉड बैंड सेवा ठप, सरकारी कार्यालयों का कामकाज प्रभावित
ब्रॉड बैंड सेवा ठप, सरकारी कार्यालयों का कामकाज प्रभावित

संवाद सहयोगी, लोहाघाट : ऑलवेदर रोड में चल रहे निर्माण कार्य के चलते ओएफसी केबल कट जाने से बाराकोट ब्लॉक में विगत पांच दिनों से ब्रॉड बैंड सेवा बाधित है। जिससे विभिन्न विभागों में कामकाज पूरी तरह से ठप हो गया है। जिससे विभागों में कार्य कराने आने वाले लोगों को बैरंग लौटना पड़ रहा है। इससे समय की बर्बादी तो हो ही रही है साथ ही लोगों को काफी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है।

टनकपुर से पिथौरागढ़ के बीच ऑल वेदर रोड का कार्य तेजी से चल रहा है। कार्यदायी कंपनी द्वारा पाइपों को डालने के लिए खुदाई की जा रही है। जिससे विभिन्न मोबाइल नेटवर्क कंपनियों की ओएफसी केबल कट जा रही है। जिससे आए दिन नेटवर्क बाधित हो रहा है। इसी में विगत पांच दिनों से बीएसएनएल की भी ओएफसी कट जाने से बाराकोट ब्लॉक में ब्रॉड बैंड सेवा बाधित हो गई है। जिससे विभिन्न सरकारी विभागों में कामकाज प्रभावित हो रहा है। लोग प्रतिदिन कार्य कराने के लिए विभागों के चक्कर काट रहे हैं। क्षेत्र के नमन जोशी, अशोक कुमार, नवीन बगौली, गोविंद सिंह, संजय फत्र्याल, रजनीश जोशी सावित्री देवी,मुन्नी देवी आदि लोगों ने व्यवस्था दुरस्त करने की मांग की है। ऐसा न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। वहीं बीएसएनएल के जेटीओ विजय ने बताया कि ऑलवेदर सड़क निर्माण के दौरान ओएफसी लाइन कटी हुई है। जिसे शीघ्र ठीक कर ब्रॉड बैंड सेवा सुचारू कर ली जाएगी।

chat bot
आपका साथी