धूमधाम से मनाई गई भारत रत्न पंत की जयंती

संवाद सहयोगी, लोहाघाट : भारत रत्‍‌न व देश के गौरव पं गोविंद बल्लभ पंत की जयंती पर नगर सहित

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Sep 2018 10:53 PM (IST) Updated:Mon, 10 Sep 2018 10:53 PM (IST)
धूमधाम से मनाई गई भारत रत्न पंत की जयंती
धूमधाम से मनाई गई भारत रत्न पंत की जयंती

संवाद सहयोगी, लोहाघाट : भारत रत्‍‌न व देश के गौरव पं गोविंद बल्लभ पंत की जयंती पर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने पं. पंत के बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। कई जगहों पर स्कूली बच्चों द्वारा रैली के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर श्री पंत को याद किया।

नगर से लगे जूहा फोर्ती, राप्रावि, आदर्श कन्या जूहा पऊ, राइका सुई,जीआईसी,जीआईसी, ओंकलैंड, डीएवी, होली विजड़म, महर्षि विद्या मंदिर, मल्लिकार्जुन, सरस्वती शिशु मंदिर, बालिका विद्या मंदिर,विद्यामंदिर, सी एकेडमी, ज्ञानदीप, गुरुकुलम एकेडमी, सीमान्त मांटेसरी, राजकीय पॉलीटेक्निक, बीआइटीमएम, अवधेशानंद पब्लिक स्कूल, राप्रावि बिरगुल, नवीन गड्यूडा, निलौटी, एलीट चिल्ड्रन एकेडमी सहित विभिन्न विद्यालयों में धूमधाम के साथ पंत जयंती मनाई गई। पाटी व बाराकोट के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों में धूमधाम के साथ पंत जयंती मनाई गई।

--------- सुमित, सागर व निशांत ने मारी बाजी

लोहाघाट: नगर से लगे राइका जानकी धार में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जूनियर वर्ग की सामान्य ज्ञान मे सुमित भट्ट, संजय, मोहित, सीनियर वर्ग में सागर, नीरज जोशी, यशोदा, निबंध में सुमित, नेहा, संजय, चित्र कला जूनियर वर्ग में निशांत, महिमा, भावना, सीनियर वर्ग में सुमित, यशोदा, सुनीता पहले दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। अव्वल रहे प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।

------ शिक्षक गड़कोटी को किया सम्मानित

लोहाघाट : बाराकोट विकास खंड के राइका बापरु में पंत जयंती के अवसर पर राज्य पाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षक राजेंद्र गड़कोटी का शिक्षकों ने शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। साथ ही उनके द्वारा किए गए कार्यो की सराहना करते हुए बधाई दी। इस दौरान प्रकाश चंद्र गौतम, भरत कुमार, विमला पंत, छत्र पाल, राजेंद्र गिरी आदि लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी