एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स की होटल और ढाबों में छापेमारी, शराब पीते 19 लोगों का काटा चालान

एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स की टीम ने शनिवार की देर रात नगर के विभिन्न होटलों एवं ढाबों में छापे मारे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 03 Jul 2022 09:39 PM (IST) Updated:Sun, 03 Jul 2022 09:39 PM (IST)
एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स की होटल और ढाबों में छापेमारी, शराब पीते 19 लोगों का काटा चालान
एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स की होटल और ढाबों में छापेमारी, शराब पीते 19 लोगों का काटा चालान

एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स की होटल और ढाबों में छापेमारी, शराब पीते 19 लोगों का काटा चालान

संस, टनकपुर : एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स की टीम ने शनिवार देर रात नगर के विभिन्न होटलों एवं ढाबों में छापे मारे। इस दौरान शराब पिलाने वाले ढाबा मालिकों के साथ शराब पीने वाले 19 लोगों का चालान काटा। पुलिस ने शराब के नशे में हुड़दंग मचाने पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। अचानक हुई छापेमारी से हड़कंप मचा रहा।

एसपी देवेंद्र पींचा के निर्देश पर पुलिस द्वारा नगर में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार देर रात डीटीएफ व एसओजी टीम ने एक साथ कई होटल और ढाबों में छापेमारी की। होटलों में शराब पीने पहुंचे कई लोग पुलिस को देखकर भाग निकले। इससे होटल स्वामियों में भी अफरातफरी मच गई। सीओ आपरेशन अभिनय चौधरी के निर्देशन में चले अभियान में शराब पिलाने वाले होटल एवं ढाबा मालिकों के अलावा शराब पी रहे 19 व्यक्तियों का पुलिस अधिनियम के तहत चालान किया गया। इस दौरान शराब के नशे में उत्पात मचाने पर संतोष राम पुत्र स्व. किशन राम, निवासी नई बस्ती, वार्ड पांच को 81 पुलिस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया। सीओ आपरेशन अभिनय चौधरी ने बताया कि स्थानीय होटल ढाबा मालिकों को अपने यहां शराब न पिलाने और शराब की तस्करी न करने की हिदायत दी गई है। इसके बाद भी कई होटल एवं ढाबा मालिक इस धंधे में लिप्त हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इधर पुलिस की इस कार्रवाई का विरोध भी हो रहा है। लोगों का कहना है कि पुलिस होटलों व ढाबों में शांतिपूर्वक बैठकर खाना खाने वाले लोगों का चालान कर रही है, लेकिन शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ सख्ती नहीं दिखा रही है।

========

शराब के नशे में पकड़े गए जिला डाटा प्रबंधक का चालान

संस, पिथौरागढ़ : जिला डाटा प्रबंधक को शराब के नशे में धुत होकर अभद्रता करने पर पुलिस ने पकड़ कर चालान किया। जिला डाटा प्रबंधक मधुर भट्ट मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय परिसर में नशे में धुत होकर अभद्रता कर रहा था। पुलिस ने उसे पकड़ कर धारा 107,151, 116 के तहत चालान की कार्रवाई की है।

chat bot
आपका साथी