सीबीआइ जांच के आदेश के बाद आप बोली, नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दें मुख्यमंत्री

आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री के खिलाफ सीबीआइ जांच के हाई कोर्ट के आदेश के बाद उनसे इस्तीफे की मांग की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 11:14 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 12:51 AM (IST)
सीबीआइ जांच के आदेश के बाद आप बोली, नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दें मुख्यमंत्री
सीबीआइ जांच के आदेश के बाद आप बोली, नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दें मुख्यमंत्री

टनकपुर, जेएनएन : आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री के खिलाफ सीबीआई जांच के हाई कोर्ट के आदेश को सही बताते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का इस्तीफा मांगा है। यहां आयोजित पत्रकार वार्ता में पार्टी की जिला प्रवक्ता संगीता शर्मा ने कहा कि उत्तराखंड के इतिहास में यह पहला मामला है जब कोर्ट ने किसी मुख्यमंत्री के खिलाफ सीबीआइ जाच के आदेश दिए है। उन्होंने कहा कि कोर्ट द्वारा सीबीआइ जाच के आदेश के बाद मुख्यमंत्री को एक पल भी कुर्सी पर बैठने का अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि जीरो टालरेंस की बात करने वाले मुख्यमंत्री पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। अब कोर्ट के सीबीआइ जाच के आदेश के बाद मामला काफी गंभीर हो गया है। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ता दिनेश रावत, आनन्द प्रकाश गुप्ता, भुवन चन्द्र पाडेय, जोगिंदर, किरन, शाहीन, कैप्टन जगदीश प्रसाद मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी