आम आदमी पार्टी ने ट्रामा सेंटर शीघ्र शुरू करने की माग उठाई

आम आदमी पार्टी ने टनकपुर संयुक्त चिकित्सालय में एक्स-रे व अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध कराने तथा बेकार पड़े ट्रामा सेंटर का संचालन शीघ्र शुरू करने की मांग उठाई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Oct 2020 04:59 PM (IST) Updated:Mon, 19 Oct 2020 04:59 PM (IST)
आम आदमी पार्टी ने ट्रामा सेंटर शीघ्र शुरू करने की माग उठाई
आम आदमी पार्टी ने ट्रामा सेंटर शीघ्र शुरू करने की माग उठाई

संवाद सहयोगी, टनकपुर : आम आदमी पार्टी ने टनकपुर संयुक्त चिकित्सालय में एक्स-रे व अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध कराने व तथा बेकार पड़े ट्रामा सेंटर का संचालन शीघ्र शुरू करने जाने की माग उठाई है। इस संबंध में कार्यकर्ताओं ने एसडीएम हिमाशु कफल्टिया को ज्ञापन सौंपा है।

ज्ञापन में कहा गया है कि अस्पताल में एक्स-रे व अल्ट्रासाउंड की सुविधा न होने से क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। साथ ही टनकपुर में ट्रामा सेंटर भवन निर्माण कार्य पूरा होने के बाद भी इसका संचालन शुरू नहीं हो पाया है। जिस कारण गंभीर रूप से घायल मरीजों को हायर सेंटर रेफर किया जाता है। समय पर उपचार न मिलने के कारण उनकी मौत भी हो जाती है। ज्ञापन देने वालों में पार्टी की जिला प्रवक्ता संगीता शर्मा, बसंत पुनेठा, सुशीला, दिनेश रावत, बसंत पुनेठा आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी