पालिका बोर्ड की बैठक में कई प्रस्ताव पास

By Edited By: Publish:Sat, 31 Mar 2012 10:26 PM (IST) Updated:Sun, 01 Apr 2012 01:03 AM (IST)
पालिका बोर्ड की बैठक में कई प्रस्ताव पास

टनकपुर, जागरण कार्यालय : पालिका बोर्ड की बैठक में विकास कार्याें समेत कई प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किए गए। साथ ही पिछले कई महीने के आय-व्यय का ब्यौरा भी पेश किया गया।

बैठक में सर्वप्रथम आय-व्यय पर चर्चा की गई। जिसमें गत वर्ष माह अक्टूबर में पालिका की आय 1 लाख 71 हजार 692 रुपये व इसके एवज में व्यय 11 लाख 57 हजार 799 रुपये, माह नवंबर में आय 1 लाख 7 हजार 787 रुपये व व्यय 4 लाख 14 हजार 283 रुपये, माह दिसंबर में आय 36 लाख 49 हजार 886 रुपये व व्यय 34 लाख 2 हजार 320 रुपये, इस वर्ष जनवरी माह की आय 83 हजार 101 रुपये व व्यय 9 लाख 77 हजार 661 रुपये एवं फरवरी माह की आय 62 लाख 77 हजार 269 रुपये व व्यय 18 लाख 6 हजार 775 रुपये हुआ। इसके अलावा कई विकास कार्यो के लिए हुए भुगतान व अन्य विकास कार्य संबंधी प्रस्ताव भी पास किए गए। पालिकाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई बैठक में ईओ अशोक कुमार वर्मा, सभासद देवेन्द्र सिंह, हीरा देवी, मनोज गुप्ता, पुष्पा भट्ट, तुलसी कुंवर, हीरा देवी,प्रभात कुमार आदि मौजूद थे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी