800 मीटर दौड़िए और जीतिए स्कूटी

- छह फरवरी तक करा सकते हैं पंजीकरण जागरण संवाददाता, चम्पावत : युवा कल्याण विभाग द्वारा आय

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Feb 2018 04:49 PM (IST) Updated:Sat, 03 Feb 2018 04:49 PM (IST)
800 मीटर दौड़िए और जीतिए स्कूटी
800 मीटर दौड़िए और जीतिए स्कूटी

- छह फरवरी तक करा सकते हैं पंजीकरण

जागरण संवाददाता, चम्पावत : युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित खेल महाकुंभ के सफल आयोजन के बाद अब विकासखंड स्तर पर 19 वर्ष तक के बाल एवं बालिकाओं की 800 मीटर की दौड आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए एडीएम हेमंत कुमार वर्मा ने प्रतियोगिता का ग्रामीण क्षेत्रों तक व्यापक प्रचार-प्रसार करें ताकि छह फरवरी तक अधिक से अधिक बालक, बालिकाओं का इस प्रतियोगिता में पंजीकरण हो सके। पंजीकरण फार्म खंड शिक्षा अधिकारियों के कार्यालयों में जमा करें एवं 10 एवं 11 फरवरी को जनपद के प्रस्तावित स्थलों पर बालक/बालिकाओं की 800 मीटर की दौड़ पूरी पारदर्शिता के साथ कराएं। एडीएम ने बताया कि जनपद के सभी विकासखंडों के इच्छुक 19 वर्ष से कम आयु के पात्र अभ्यर्थी अपना पंजीकरण विकासखंड, खेल, युवा कल्याण, क्षेत्रीय युवा कल्याण, बीआरसी, सीआरसी एवं खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में 6 फरवरी तक करा सकते हैं। प्रत्येक विकासखंड से एक बालक व एक बालिका का चयन किया जाएगा, जिन्हें आगामी 14-15 फरवरी को देहरादून में होने वाले राच्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए भेजा जायेगा जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 47 बालक एवं 48 बालिकाओं को प्रदेश सरकार द्वारा एक-एक स्कूटी पुरस्कार स्वरूप दी जायेगी। उन्होंने राच्य सरकार के इस इस महत्वपूर्ण आयोजन को पारदर्शी, त्रुटिहीन ढं़ग से सम्पन्न कराने के निर्देश मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं जिला युवा कल्याण अधिकारी को दिए हैं।

chat bot
आपका साथी