छात्रवृत्ति के लिए 59 लाख स्वीकृत

संवाद सहयोगी, चम्पावत : लंबे समय से छात्रवृत्ति का इंतजार कर रहे विद्यार्थियों का इंतजार अब समाप्त हो

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Nov 2018 03:09 PM (IST) Updated:Mon, 12 Nov 2018 03:09 PM (IST)
छात्रवृत्ति के लिए 59 लाख स्वीकृत
छात्रवृत्ति के लिए 59 लाख स्वीकृत

संवाद सहयोगी, चम्पावत : लंबे समय से छात्रवृत्ति का इंतजार कर रहे विद्यार्थियों का इंतजार अब समाप्त होने वाला है। जल्द ही छात्र-छात्राओं के खातों में छात्रवृत्ति पहुंच जाएगी। पिछले सत्र से छात्रवृत्ति का मामला ऑनलाइन करने तथा पोर्टल में आ रही दिक्कतों के कारण कारण लटका हुआ था। सत्र 2017-18 के छात्र-छात्राओं के लिए समाज कल्याण विभाग को 59 लाख रुपये मिल चुके हैं।

विभाग द्वारा अब पोर्टल के माध्यम से छात्र-छात्राओं को खाते में छात्रवृत्ति डालने की प्रक्त्रिया शुरू की जा रहा है। सत्र 2017-18 में जिले से नौ हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। जिसके तहत छात्र-छात्राओं को कक्षा के स्तर के अनुसार छात्रवृत्ति दी जाएगी। कक्षा नौ व दस के छात्र-छात्राओं को 1800, कक्षा 11 व 12 को 2300 तथा इंटरमीडिएट से अधिक वालों की छात्रवृत्ति के रूप में फीस वापस होगी। लंबे समय से पोर्टल की खामी व समाज कल्याण को बजट नहीं मिलने से छात्र-छात्राओं को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा था। बजट मिलते ही विभाग ने लाभार्थियों के खाते में छात्रवृत्ति डालने की तैयारी कर ली है। जल्द ही पोर्टल के माध्यम से लाभार्थियों के खाते में छात्रवृत्ति पहुंच जाएगी। पोर्टल की खामी से अटकी रही छात्रवृत्ति

पिछले सत्र से ही छात्रवृत्ति को ऑनलाइन किए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी, लेकिन एनआइसी पोर्टल की खामी के चलते जनपद के हजारों बच्चों को छात्रवृत्ति का लाभ नहीं मिल पाया था। जबकि पिछले सत्र में समाज कल्याण को शासन से बजट भी रिलीज हो गया था। लेकिन ऑनलाइन प्रक्रिया के चलते बजट बच्चों के खातों में ट्रासफर नहीं हो पा रहा है। छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

सत्र 2018-19 के लिए छात्रवृत्ति के ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया छह नवंबर से शुरू हो गई है। जिसके आवेदन भरने की अंतिम तिथि 30 नवंबर है। वर्जन -

छात्रवृत्ति के लिए विभाग को 59 लाख रुपये की धनराशि मिल चुकी है। पोर्टल के माध्यम से छात्र-छात्राओं के खाते में धनराशि डालने की प्रक्त्रिया चल रही है। विधवा, वृद्धावस्था, दिव्याग लाभार्थियों खाते में भी पेंशन डाल दी है।

- पीएस बृजवाल, प्रभारी जिला समाज कल्याण अधिकारी चम्पावत।

chat bot
आपका साथी