सीके नायडू ट्राफी के लिए चम्पावत के 46 खिलाड़ियों ने दिया ट्रायल

चम्पावत के गोरलचौड़ मैदान में रविवार को सीके नायडू ट्राफी के लिए ट्रायल प्रक्रिया आयोजित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Oct 2020 11:25 PM (IST) Updated:Mon, 19 Oct 2020 05:13 AM (IST)
सीके नायडू ट्राफी के लिए चम्पावत के 46 खिलाड़ियों ने दिया ट्रायल
सीके नायडू ट्राफी के लिए चम्पावत के 46 खिलाड़ियों ने दिया ट्रायल

चम्पावत, जेएनएन : गोरलचौड़ मैदान में रविवार को सीके नायडू ट्राफी के लिए ट्रायल प्रक्रिया आयोजित की गई। क्रिकेट

एसोसिएशन आफ उत्तराखंड की चम्पावत शाखा की ओर से आयोजित ट्रायल में अंडर-23 वर्ग के 46 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। चयनित खिलाड़ियों का जोनल ट्रायल काशीपुर में होगा।

सीएयू के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह पाटनी और सचिव नीरज वर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में 73 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया था जिसमें से 46 खिलाड़ी ट्रायल में शामिल हुए। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के लिए 14 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। खिलाड़ियों का चयन बीसीसीआई के प्रतिनिधि मुकेश कुमार सिंह और संजय वर्मा ने किया। अंपायर मनोज टकवाल, आब्जर्वर बीएस चुफाल, कोच भगवान सिंह और शैलेंद्र सिंह भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। ट्रायल में महेंद्र बोहरा, सीएयू के कोषाध्यक्ष कुलदीप वर्मा, बीएन उपाध्याय, कैलाश भट्ट, सत्यप्रकाश वर्मा, हेमंत वर्मा, तुषार वर्मा, कपिल खर्कवाल, उमेश राय, सुनीता, कल्पना गहतोड़ी आदि ने सहयोग किया।

chat bot
आपका साथी