30 हजार श्रद्धालुओं ने पूर्णागिरि धाम में नवाया शीश

संवाद सहयोगी टनकपुर मां पूर्णागिरि धाम में रविवार को एका एक श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Apr 2019 10:56 PM (IST) Updated:Mon, 29 Apr 2019 06:39 AM (IST)
30 हजार श्रद्धालुओं ने पूर्णागिरि धाम में नवाया शीश
30 हजार श्रद्धालुओं ने पूर्णागिरि धाम में नवाया शीश

संवाद सहयोगी, टनकपुर : मां पूर्णागिरि धाम में रविवार को एका एक श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। सरकारी अवकाश के चलते करीब 30 हजार श्रद्धालुओं ने मां पूर्णागिरि धाम में शीश नवाकर मन्नत मांगी। पिछले दो दिनों से मां पूर्णागिरि धाम में श्रद्धालुओं की आवाजाही बढ़ने से धाम के पुजारियों व दुकानदारों के चेहरे भी खिल उठे है। पिछले एक सप्ताह कुछ रूट की ट्रेनों का संचालन बंद होने पर श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आयी थी। लेकिन अब ट्रेनों का संचालन शुरू होने से ट्रेनों से भी भारी संख्या में श्रद्धालु टनकपुर पहुंच रहे है। ठुलीगाड़ में जगह-जगह भंडारा लगाया जा रहा है, जिससे श्रद्धालुओं को काफी राहत मिल रही है। गर्मी बढ़ने के साथ दिन में दर्शन के लिए पहुंच रहे श्रद्धालुओं को काफी दिक्कत आ रही है। वही नेपाल से इस समय भारी संख्या में श्रद्धालु मां पूर्णागिरि धाम के दर्शन के लिए पहुंच रहे है। नेपाल के सिद्धनाथ मंदिर में भी इस समय अधिक श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे है। वही ठुलीगाड़ भैरव मंदिर मोटर मार्ग में डामरीकरण कार्य होने के चलते लोनिवि द्वारा सोमवार से सुबह 11 बजे से सायं 4 बजे तक वाहनों का संचालन बंद रहेगा। इस बीच श्रद्धालुओं को पैदल ही आना पडे़गा। जिसके कारण श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतें आ सकती है।

chat bot
आपका साथी