अमोड़ी डिग्री कॉलेज के लिए डेढ़ करोड़ स्वीकृत

संवाद सहयोगी चम्पावत जिला मुख्यालय से 30 किमी दूर अमोड़ी में निर्माणाधीन डिग्री कॉलेज के लिए ड

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Jun 2019 10:41 PM (IST) Updated:Tue, 18 Jun 2019 10:41 PM (IST)
अमोड़ी डिग्री कॉलेज के लिए डेढ़ करोड़ स्वीकृत
अमोड़ी डिग्री कॉलेज के लिए डेढ़ करोड़ स्वीकृत

संवाद सहयोगी, चम्पावत : जिला मुख्यालय से 30 किमी दूर अमोड़ी में निर्माणाधीन डिग्री कॉलेज के लिए डेढ़ करोड़ रुपये स्वीकृत हो गए हैं। कार्यदायी संस्था को बजट मिलते ही निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा। अमोड़ी डिग्री कॉलेज बजट के अभाव में कई सालों से लटका हुआ है।

अमोड़ी डिग्री कॉलेज का निर्माण कार्य जुलाई 2017 में शुरू हुआ था। 493 लाख रुपये की लागत से भवन का निर्माण होना था। प्रथम किश्त के रूप में कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश निर्माण निगम को 50 लाख रुपये ही अवमुक्त हुए थे। जिससे केवल भवन की नीव ही तैयार हुई। कार्यदायी संस्था द्वारा कई बार शासन स्तर पर पत्र भेजकर बजट की मांग की, लेकिन अब जाकर भवन निर्माण के लिए डेढ़ करोडृ की स्वीकृति मिली है। कॉलेज प्राचार्या डॉ. कमला जोशी भी पिछले कई समय से कॉलेज निर्माण के लिए प्रयास कर रहीं थी। पिछले सप्ताह हुई उच्च शिक्षा निदेशालय की बैठक में कॉलेज निर्माण के लिए डेढ़ करोड़ की स्वीकृति मिल गई है। धन के अवमुक्त होते ही कॉलेज निर्माण का काम शुरू कर दिया जाएगा। कालेज के लिए बजट स्वीकृति की खबर से क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी