देवीधुरा में विश्व प्रसिद्ध बग्वाल आज

लोहाघाट (चम्पावत) : जिले के देवीधुरा स्थित मां वाराही मंदिर में शनिवार को विश्व प्रसिद्ध बग्वाल खेली

By Edited By: Publish:Fri, 28 Aug 2015 11:14 PM (IST) Updated:Fri, 28 Aug 2015 11:14 PM (IST)
देवीधुरा में विश्व प्रसिद्ध बग्वाल आज

लोहाघाट (चम्पावत) : जिले के देवीधुरा स्थित मां वाराही मंदिर में शनिवार को विश्व प्रसिद्ध बग्वाल खेली जाएगी। अपनी अनूठी पहचान के लिए प्रसिद्ध बग्वाल देखने को देश ही नहीं विदेश से भी श्रद्धालु देवीधुरा पहुंचेंगे। शुक्रवार से ही कई श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है।

मंदिर कमेटी के मुताबिक दोपहर बाद चार खाम मां वाराही मंदिर परिसर की परिक्रमा करने के बाद बग्वाल में हिस्सा लेंगे। यह पहली बार है कि बग्वाल को देखने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री हरीश रावत भी पहुंच रहे हैं। इसके साथ ही कई अति व विशिष्ट अतिथि भी पहुंचेंगे। मंदिर कमेटी के मुताबिक हाई कोर्ट के निर्देश पर दो वर्ष पूर्व लिए गए निर्णय के अनुसार बग्वाल में पत्थरों के बजाय फलों व फूलों से चारों खामों के रणबांकुरे एक-दूसरे पर प्रहार करेंगे। इस युद्ध को देखने के लिए एक लाख से अधिक श्रद्धालु शुक्रवार तक ही पहुंच चुके थे।

chat bot
आपका साथी