पाटी के परेवा में महिला को लगा करंट, घायल

जागरण संवाददाता लोहाघाट : पाटी के परेवा गांव के मगडोला तोक में घर के पास पेड़ पर मवेशियों के लिए पत्त

By Edited By: Publish:Thu, 16 Apr 2015 10:19 PM (IST) Updated:Thu, 16 Apr 2015 10:19 PM (IST)
पाटी के परेवा में महिला को लगा करंट, घायल

जागरण संवाददाता लोहाघाट : पाटी के परेवा गांव के मगडोला तोक में घर के पास पेड़ पर मवेशियों के लिए पत्ते काट रही महिला का करंट का झटका लग गया। इससे महिला बेहोश होकर पेड़ से गिरकर घायल हो गई। जिस पेड़ पर महिला चढ़ी थी, उसे छूते हुए विद्युत लाइन गुजर रही थी। पास में ही कुछ काम कर रही पुष्पा देवी ने गांव के लोगों को घटना की सूचना दी।

गुरुवार को सुबह के समय धनीदेवी (45) पत्नी मोहन सिंह पेड़ में चढ़ कर मवेशियों के लिए पत्ते काट रही थी। अचानक वह पेड़ को छूते हुए गुजर रही विद्युत लाइन की चपेट में आने से बेहोश होकर पेड़ से नीचे गिर गई। जिस कारण उसे मामूली चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों द्वारा घरेलू उपचार कर महिला को होश में लाया गया। जिसकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। गांव के भगवान सिंह परवाल, पूरन महराना, हयात सिंह आदि ने बताया कि यहां के अधिकतर गांवों में विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते इसी प्रकार पेड़ों को छूती हुई विद्युत लाइनें बिछाई गई हैं। जिस कारण कई बार लोगों मौत के मुंह में समाने से बच चुके हैं। ग्रामीणों ने बताया कि रात के समय हाई वोल्टेज भी उनके लिए जी का जंजाल बन गई है। हाई वोल्टेज के कारण आए दिन उनके बल्ब, टीवी सहित अन्य उपकरण फूंकना आम बात हो गई है। उन्होंने विद्युत विभाग से पेड़ के पास से गुजरने वाली लाइनों को उनसे अलग करने की मांग के साथ हाई वोल्टेज की समस्या को शीघ्र दूर करने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी