वाहन चालकों के आंखों की हुई जांच

चम्पावत: सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जिला अस्पताल में परिवहन व स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में आयोजित

By Edited By: Publish:Fri, 16 Jan 2015 10:41 PM (IST) Updated:Fri, 16 Jan 2015 10:41 PM (IST)
वाहन चालकों के आंखों की हुई जांच

चम्पावत: सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जिला अस्पताल में परिवहन व स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में आयोजित शिविर में 70 वाहन चालकों के नेत्रों का निशुल्क परीक्षण किया गया। इस दौरान चालकों को आंखों की देखभाल व खानपान संबंधी टिप्स भी दिए गए।

एआरटीओ विमल पाडेय के निर्देशन में चले शिविर का शुभारंभ प्रभारी सीएमएस डा.आरके जोशी ने किया। नेत्र चिकित्सक डा.उदय शंकर व चिकित्साधिकारी डा.राजेश खंडूरी ने लगभग 70 चालकों के आंखों की जांच की। डा.उदय ने बताया कि दो चालकों में कलर ब्लाइंड की शिकायत पाई गई। उन्हें पुन: परीक्षण के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। इस दौरान चिकित्सकों ने चालकों को बताया कि दूर दृष्टि में कुछ भी कमी होने व ट्रेफिक सिग्नल देखने में दिक्कत होने पर तत्काल उपचार कराएं। वाहन चलाते वक्त शराब का सेवन बिल्कुल भी न करें। आंखों को स्वस्थ रखने के लिए समय समय पर धोते रहें। वहीं हरी सब्जी के साथ ही लाल व पीले फल अधिक खाएं।

chat bot
आपका साथी