बिजली ने रोकी पानी की गति

लोहाघाट : भारी हिमपात के बाद नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था चरमरा गई है। जिस कारण लोग

By Edited By: Publish:Thu, 18 Dec 2014 09:30 PM (IST) Updated:Thu, 18 Dec 2014 09:30 PM (IST)
बिजली ने रोकी पानी की गति

लोहाघाट : भारी हिमपात के बाद नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था चरमरा गई है। जिस कारण लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले चार दिन से विद्युत व्यवस्था ठप होने से यह समस्या और भी अधिक विकराल होने लगी है। पाटी व बाराकोट में भी कई पेयजल योजनाएं क्षतिग्रस्त होने की सूचना है।

बिजली गुल होने के कारण नगर में जलापूर्ति करने वाली राय नगर चौड़ी स्थित लिफ्ट पेयजल योजना पिछले चार दिन से बंद है। जिस कारण नगर में पेयजल संकट गहराने लगा है। लोग रोजमर्रा के कामों के लिए मिलों पैदल चलकर पानी ढोने को मजबूर है। हालांकि जल संस्थान द्वारा बन्सवाड़ योजना से नगर में जलापूर्ति की जा रही है, जो नगर की 15 हजार की आबादी के लिए नाकाफी साबित हो रही है। बर्फबारी के बाद भारी मात्रा में पड़ रहे पाले के कारण पाइप लाइनें जाम होने से ग्रामीण क्षेत्रों में भी पानी का संकट पैदा हो गया है। जगह-जगह टूटी पाइप लाइनों को ठीक करने में जल संस्थान के कर्मचारियों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बाराकोट व पाटी में भी भारी बर्फबारी के कारण कई पेयजल योजनाएं क्षतिग्रस्त होने से लोगों को पानी की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है।

chat bot
आपका साथी