सीओ ने संभाली यातायात की कमान

By Edited By: Publish:Mon, 21 Apr 2014 10:06 PM (IST) Updated:Mon, 21 Apr 2014 10:06 PM (IST)
सीओ ने संभाली यातायात की कमान

जागरण संवाददाता, चम्पावत : जनपद मुख्यालय की अव्यवस्थित हो चुकी यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी जोधराम जोशी ने कमान संभाल ली है। सोमवार को उन्होंने आधा दर्जन वाहनों का चालान काटकर टैक्सी चालकों को हिदायत दी कि वह निर्धारित स्थान पर ही वाहन खड़ा करें और माल उतारें। साथ ही पुलिस-प्रशासन और पालिका के अधिकारियों ने यातायात व्यवस्था को लेकर मोटर स्टेशन का मुआयना किया।

सोमवार को सीओ के साथ ही एसडीएम सदर नरेश दुर्गापाल, पालिका के अधिशासी अधिकारी सीएस जोशी ने मोटर स्टेशन का मुआयना किया। इस दौरान चर्चा हुई कि मोटर स्टेशन के पास रजतदीप होटल से जीआईसी चौक तक के क्षेत्र को नो पार्किंग जोन में रखा जाए और रेहड़ी वालों के लिए अन्यत्र स्थान तय हो। लेकिन पालिका के ईओ ने कहा कि इससे छोटे और मझले व्यापारियों पर मार पड़ेगी। इस संबंध में निर्णय लिया गया कि जल्द ही व्यापारी-पुलिस और प्रशासन के बीच एक बैठक होगी। जिसमें यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए व्यापक रूप से विचार विमर्श किया जाएगा। इधर, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मोटर स्टेशन में निरीक्षण के चलते वाहन स्वामियों में खासा हड़कंप मचा रहा। इस मौके पर कोतवाल आरएस टोलिया, एसएसआइ मंजू पांडेय आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी