बाइक और स्कूटी चढ़ी आग की भेंट

By Edited By: Publish:Mon, 14 Apr 2014 09:58 PM (IST) Updated:Mon, 14 Apr 2014 09:58 PM (IST)
बाइक और स्कूटी चढ़ी आग की भेंट

जागरण संवाददाता, चम्पावत : रविवार की देर रात कोतवाली से महज 100 मीटर की दूरी पर जूप के पास दो दोपहिया वाहन आग की भेंट चढ़ गए। अन्य दो बाइक भी आग की चपेट में आ गई। घटना की सूचना देने के बाद भी पुलिस मौके पर डेढ़ घंटे बाद पहुंची। इससे लोगों में आक्रोश देखा गया। इधर, घटना की तहरीर कोतवाली में सौंपी गई है और पुलिस जांच कर रही है।

बीएसएनएल कर्मी देवी दत्त भट्ट के निर्माणाधीन मकान की छत में दर्जनभर से ज्यादा दोपहिया वाहन खड़े थे। रविवार की देर रात 11 बजे इसी से सटे मकान में रहने वाला एक बालक जब बाहर आया तो उसने अजीब सी आवाज सुनी। उसने इसकी सूचना अपने घरवालों व रिश्तेदारी में टनकपुर से आए बाबूलाल यादव को दी। इसके बाद जब वह छत पर गए तो वहां दो दोपहिया वाहनों में आग लगी हुई थी। लोगों ने पानी व रेता डालकर आधे घंटे बाद आग बुझाई। घटना की सूचना एसएसबी के जवान मनीष ने पुलिस और खिलानंद थ्वाल ने फायर ब्रिगेड को दी। इस दौरान क्षेत्र में हो हल्ला मच गया और लोग घटना स्थल पर पहुंचने लगे। वहीं, पुलिसकर्मी घटना के डेढ़ घंटे बाद 12:30 बजे मौके पर पहुंचा। पुलिस की इस लचर कार्यप्रणाली से लोगों में काफी गहरा गुस्सा देखा गया। घटना में मीडिया कर्मी बाबूलाल यादव की हीरो-होंडा सीडी डॉन बाइक और पुलिस कांस्टेबल दीपा सामंत की एक्टिवा स्कूटी स्वाहा हो गई। दोनों वाहन नए थे और नंबर के लिए रजिस्ट्रेशन कराया गया था। वहीं, मनोज कुंवर की यामाहा एफजेड बाइक संख्या यूके 03-8961 और राजेंद्र बोहरा की यामाहा फेजर वाहन संख्या यूके 03-9205 भी आग की चपेट में आ गई।

लोगों का कहना था कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। अन्यथा एक बड़ी घटना हो सकती थी। चर्चा थी कि वाहनों से तेल चोरी करने आए शरारती तत्वों ने वाहनों में आग लगाई होगी। इधर, बाबू लाल यादव ने कोतवाली में घटना को लेकर तहरीर सौंपी है। इसकी जांच चौकी प्रभारी एसआइ राजेश पांडेय द्वारा की जा रही है।

chat bot
आपका साथी