मां के दरबार में हजारों श्रद्धालुओं ने शीश नवाए

By Edited By: Publish:Wed, 02 Apr 2014 10:01 PM (IST) Updated:Wed, 02 Apr 2014 10:01 PM (IST)
मां के दरबार में हजारों श्रद्धालुओं ने शीश नवाए

जासं, टनकपुर : देश के सुविख्यात मा पूर्णागिरि धाम में नवरात्र के तीसरे दिन भी देश के कोने-कोने से हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन कर पूजा अर्चना की। इस बीच धाम व पूर्णागिरि क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े प्रबन्ध किये गये हैं। इधर, नेपाल के महेन्द्रनगर व ब्रह्मादेव मंडी स्थित सिद्धनाथ मंदिर में भी दर्शनार्थी उमडे़।

पहले नवरात्र से हजारों की संख्या में श्रद्धालु मा पूर्णागिरि धाम पहुंच रहे हैं। इससे पूर्णागिरि क्षेत्र. भक्तिमय बना हुआ है। पंचमी,अष्टमी व नवमी को धाम में खासी तादात में श्रद्धालुओं के उमड़ने की संभावना है। इस बीच सुरक्षा के पुख्ता प्रबन्ध किये गये हैं। कालिका मंदिर के पास मैटल डिटेक्टर से श्रद्धालुओं की गहन तलाशी ली जा रही है। इधर, मेला मजिस्ट्रेट जेएस राठौर ने बुधवार को पूर्णागिरि क्षेत्र का जायजा लिया। उन्होंने मूल्य सूची चस्पा ना करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।

chat bot
आपका साथी