आज लोकपाल लक्ष्मण मंदिर में होगी पूजा-अर्चना

चमोली जिले की भ्यूंडार घाटी में समुद्रतल से 15225 फीट की ऊंचाई पर स्थित लोकपाल लक्ष्मण मंदिर में रक्षाबंधन पर्व पर आज विशेष पूजा-अर्चना होगी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Aug 2020 10:04 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 06:14 AM (IST)
आज लोकपाल लक्ष्मण मंदिर में होगी पूजा-अर्चना
आज लोकपाल लक्ष्मण मंदिर में होगी पूजा-अर्चना

संवाद सूत्र, जोशीमठ: चमोली जिले की भ्यूंडार घाटी में समुद्रतल से 15225 फीट की ऊंचाई पर स्थित लोकपाल लक्ष्मण मंदिर में रक्षाबंधन पर्व पर आज विशेष पूजा-अर्चना होगी। कोरोना संक्रमण के चलते इस बार अभी तक हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा और लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट नहीं खोले गए हैं। इसी के मद्देनजर भ्यूंडार घाटी के ग्रामीणों ने रक्षाबंधन पर्व पर एक दिन के लिए लोकपाल के कपाट खोलकर वहां पूजा-अर्चना का निर्णय लिया था।

एक ही परिसर में मौजूद हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा और लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट इस बार एक जून को खोले जाने थे। लेकिन, बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण बाद में कपाट खोलने के फैसले को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया। भ्यूंडार निवासी दिनेश झिंक्वाण ने बताया कि लोकपाल भ्यूंडार घाटी के ईष्ट भी हैं। इसलिए रक्षाबंधन पर उनकी पूजा की जा रही है। बताया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर भी लोकपाल मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना होगी।

chat bot
आपका साथी