बाईपास से न जाते तो टल जाता हादसा

संवाद सहयोगी, गोपेश्वर: गोपेश्वर के लीसा बैंड बाईपास पर हुई वाहन दुर्घटना बारात मुख्य सड़क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Feb 2019 03:01 AM (IST) Updated:Tue, 12 Feb 2019 03:01 AM (IST)
बाईपास से न जाते तो टल जाता हादसा
बाईपास से न जाते तो टल जाता हादसा

संवाद सहयोगी, गोपेश्वर: गोपेश्वर के लीसा बैंड बाईपास पर हुई वाहन दुर्घटना बारात मुख्य सड़क से जाती तो शायद टल सकती थी। जिस स्थान पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ वहां से मात्र डेढ़ किमी आगे ही बारातियों को उतरना था।

मटई से चलकर बारात के अन्य वाहन लीसा बैंड से मुख्य मार्ग होते हुए बारात स्थल तक पहुंचे। नगर में जाम के दौरान दिक्कत न हो यह सोचकर मैक्स वाहन के चालक ने बाजार के बजाय बाइपास से ही वाहन ले जाना उचित समझा। लीसा बैंड से आधा किमी दूरी पर ही वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। जिस स्थान पर वाहन दुर्घटना हुई वहां पर सड़क का तीव्र मोड़ भी है तथा सड़क संकरी भी है। रेस्क्यू पर उठे सवाल

गोपेश्वर में हुई मैक्स वाहन दुर्घटना में रेस्क्यू पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। वाहन गिरते ही स्थानीय लोगों ने दुर्घटना की सूचना पुलिस प्रशासन को दे दी थी। दुर्घटना के बाद अस्पताल की एंबुलेंस मौके पर पहुंची मगर उसमें स्ट्रेचर ही नहीं थे। तब स्थानीय लोगों ने कंधों व पीठ पर उठाकर घायलों को सड़क तक पहुंचाया। जब घायलों को सड़क पर पहुंचाया तब अस्पताल प्रशासन की ओर से स्ट्रेचर मौके पर लाए गए। दुर्घटना में दो लोग वाहन के अंदर फंसे हुए थे। मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम के पास जो कटर था वह काम ही नहीं कर रहा था। स्थानीय वर्कशाप से कटर मंगाकर वाहन काटने के बाद फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। वाहन की फिटनेस पर भी उठ रहे सवाल

यातायात नियमों के पालन को लेकर पुलिस, प्रशासन के अलावा परिवहन विभाग भी लगातार जागरूकता अभियान चला रहा है। मगर वाहनों की फिटनेस को लेकर कार्रवाई नहीं हो पा रही है। बताया जा रहा है कि यह वाहन चमोली के आसपास भी खराब हुआ था। मामले में आरटीओ राक्सी एल्विन ने दूरभाष पर बताया कि वाहन दुर्घटना के जो भी कारण रहे हों उसकी जांच की जाएगी।

chat bot
आपका साथी