सीमा से लगे तोलमा गांव में चलाया सफाई अभियान

संवाद सूत्र, जोशीमठ: चीन सीमा पर समुद्रतल से 2600 मीटर की ऊंचाई पर बसे ग्राम तोलमा में मेरा ग

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 06:00 PM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 09:57 PM (IST)
सीमा से लगे तोलमा गांव में  चलाया सफाई अभियान
सीमा से लगे तोलमा गांव में चलाया सफाई अभियान

संवाद सूत्र, जोशीमठ: चीन सीमा पर समुद्रतल से 2600 मीटर की ऊंचाई पर बसे ग्राम तोलमा में मेरा गांव स्वच्छ गांव अभियान के तहत सफाई अभियान चलाया गया। ग्रामीणों को स्वच्छता के माध्यम से इस रमणीक स्थल को बचाने का आह्वान भी किया गया।

मेरा गांव स्वच्छ गांव के संयोजक भवान ¨सह रावत के नेतृत्व में जोशीमठ-नीती मुख्य मार्ग से पांच किमी पैदल दूरी पर स्थित तोलमा गांव में सफाई अभियान चलाया गया। इंजीनियर भवान ¨सह रावत ने स्वच्छता के माध्यम से धरती को बचाने की अपील की। ग्रामीणों ने प्रत्येक माह के पहले और तीसरे रविवार को गांव में सफाई अभियान चलाकर गांव व क्षेत्र को साफ सुथरा रखने का संकल्प लिया। भवान ¨सह रावत चमोली जिले के गांवों में यह अभियान चलाकर स्थानीय लोगों, स्कूल के छात्र-छात्रों को स्वच्छता अभियान से जोड़ चुके हैं। इस मौके पर ग्राम प्रधान माला देवी, छंछी देवी, सौणी देवी, सतेश्वरी देवी, प्रेम ¨सह बुटोला, चन्द्रशेखर, कुताल ¨सह समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।

--------------------------

फोटो। 22 जीओपीपी 3

कैप्शन। जोशीमठ के तोलमा गांव में मेरा गांव स्वच्छ गांव के तहत सफाई अभियान की शुरुआत करते ग्रामीण

chat bot
आपका साथी