भदाकोटी गांव में तीन भवन क्षतिग्रस्त, दो पैदल पुल बहे

बीती रात को भारी बारिश के बाद दशोली ब्लाक के भदाकोटी कमलपुर तोक में तीन भवनों को नुकसान हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 10:48 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 06:16 AM (IST)
भदाकोटी गांव में तीन भवन  क्षतिग्रस्त, दो पैदल पुल बहे
भदाकोटी गांव में तीन भवन क्षतिग्रस्त, दो पैदल पुल बहे

संवाद सहयोगी, गोपेश्वर: बीती रात को भारी बारिश के बाद दशोली ब्लाक के भदाकोटी कमलपुर तोक में तीन भवनों को नुकसान हुआ है। प्रभावित परिवारों को गांव के पंचायत घर में रखा गया है।

चमोली जिले में बारिश के चलते जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है। बीती रात को भारी बारिश के बाद दशोली विकासखंड के भदाकोटी गांव के कमलपुर तोक में बरसाती नाले ने तबाही मचाई। नाले के साथ मलबा आने से दीर्घायु प्रसाद, गौतम प्रसाद व विपिन चंद्र के घर पूरी तरह से तबाह हो गए। नाले के उफान पर आने से पहले ही ग्रामीणों ने घर छोड़कर पंचायत घर में शरण ले ली थी। दशोली की ब्लाक प्रमुख विनीता देवी ने गांव में पहुंचकर प्रभावित परिवारों को मदद का भरोसा दिलाया है। सगर रुद्रनाथ पैदल मार्ग पर पुलना खर्क व चक्रगौंना के मध्य दो पैदल पुल बह गए हैं। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य देवेंद्र सिंह बिष्ट का कहना है कि इन दिनों रुद्रनाथ यात्रा पर यात्रियों की संख्या में इजाफा है। ऐसे में यात्रियों को बारिश के दौरान नाला पार करने में दिक्कत हो रही है।

chat bot
आपका साथी