बदरीनाथ में जमी दस फीट बर्फ

संवाद सहयोगी गोपेश्वर इस साल बदरीनाथ धाम में जमकर बर्फबारी हुई है। धाम में दस फीट से अधि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Mar 2019 05:44 PM (IST) Updated:Tue, 19 Mar 2019 06:19 PM (IST)
बदरीनाथ में जमी दस फीट बर्फ
बदरीनाथ में जमी दस फीट बर्फ

संवाद सहयोगी, गोपेश्वर

इस साल बदरीनाथ धाम में जमकर बर्फबारी हुई है। धाम में दस फीट से अधिक बर्फ जमी हुई है। बर्फबारी के बाद बदरीनाथ धाम व आसपास की सुंदरता देखते बन रही है।

इस साल चमोली जिले में मौसम खूब मेहरबान रहा है। खासकर उच्च हिमालयी क्षेत्रों में जिस प्रकार इस साल मौसम की लगातार बर्फबारी होती रही है, उससे यहां की वादियां खूबसूरत बन पड़ी हैं। भू वैकुंठ श्री बदरीनाथ धाम में कई स्थानों पर दस फीट व उससे अधिक बर्फ जमी हुई है। हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी में भी आठ फीट से अधिक बर्फ जमी हुई है। अब मौसम साफ होने के बाद इन स्थानों की सुंदरता देखते बन रही है। हालांकि बदरीनाथ धाम में हाईवे पर जगह-जगह भारी बर्फबारी आगामी यात्रा सीजन से पहले बीआरओ के पसीने छुड़ा सकती है। बर्फबारी के चलते इस साल हिमखंडों में भी बढ़ोत्तरी हुई है। हनुमानचट्टी से ऊपर सात से अधिक स्थानों पर भारी भरकम हिमखंड भी बने हुए हैं। जिले में ऊंची चोटियों पर भी भारी बर्फ जमने के कारण ये चोटियां श्वेत धवल दिख रही हैं। चोटियां यहां बाहर से आने वाले लोगों को आकर्षित कर रही हैं।

chat bot
आपका साथी