छात्रसंघ पदाधिकारियों ने खेल मैदान व छात्रावास की मांग की

संवाद सूत्र कर्णप्रयाग डॉ. शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय के छात्रसंघ पदाधि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Apr 2019 07:11 PM (IST) Updated:Mon, 22 Apr 2019 06:30 AM (IST)
छात्रसंघ पदाधिकारियों ने खेल मैदान व छात्रावास की मांग की
छात्रसंघ पदाधिकारियों ने खेल मैदान व छात्रावास की मांग की

संवाद सूत्र, कर्णप्रयाग: डॉ. शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय के छात्रसंघ पदाधिकारियों ने विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग किया। इसके लिए उन्होंने प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग को एक मांग पत्र भी प्रेषित किया। ज्ञापन में उन्होंने महाविद्यालय परिसर में खेल मैदान व छात्रावास की मांग किया।

ज्ञापन में छात्रसंघ अध्यक्ष निकेश नेगी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अनिल कुमार, दीपक कुमार, पंकज शर्मा, संदीप कुमार ने कहा कि वर्ष 1979 में स्थापित इस विद्यालय की समस्याओं के प्रति कई बार उच्चशिक्षा विभाग व प्रदेश सरकार को अवगत कराया गया लेकिन आज तक विद्यालय का अपना खेल मैदान नही हो सका। उनका आरोप है कि स्नातक व पीजी स्तर पर गणित तथा अंग्रेजी के अध्यापकों के पद रिक्त हैं, जबकि व्यावसायिक कोर्स स्वीकृत न होने से पत्रकारिता, होटल मैनेजमेंट, बीएड, एमबीए के अध्ययन के लिए अन्यत्र विश्वविद्यालय जाना पड़ रहा है। इसी तरह विद्यालय परिसर में पुस्तकालय, फर्नीचर व पेयजल की समस्या का निदान भी नही हो सका है। छात्र नेताओं ने कहा कि वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिताओं को संपन्न करने में छात्र-छात्राओं को 10 किमी दूर गौचर मैदान जाना पड़ता है, जबकि महाविद्यालय के नाम पर समुचित भूमि उपलब्ध होने के बाद भी अभी तक खेल मैदान, अध्यापकों के आवासीय सुविधा, छात्रावास न होने से दिक्कतें बढ़ रही हैं। इस संबंध में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जगदीश प्रसाद ने कहा कि समस्याओं के निदान के लिए कई बार विद्यालय स्तर से उच्चशिक्षा विभाग को अवगत कराया जा चुका है।

chat bot
आपका साथी