छात्रसंघ चुनाव न होने पर करेंगे आंदोलन

गैरसैंण : राजकीय महाविद्यालय गैरसैंण में एनएसयूआइ से संबद्ध छात्र-छात्राओं ने प्राचार्य से मुलाक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Jul 2018 06:35 PM (IST) Updated:Thu, 19 Jul 2018 06:35 PM (IST)
छात्रसंघ चुनाव न होने पर करेंगे आंदोलन
छात्रसंघ चुनाव न होने पर करेंगे आंदोलन

गैरसैंण : राजकीय महाविद्यालय गैरसैंण में एनएसयूआइ से संबद्ध छात्र-छात्राओं ने प्राचार्य से मुलाकात कर महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग रखी है।

वार्ता में एनएसयूआइ के प्रदेश संयोजक देवेंद्र बिष्ट व जिला महासचिव राकेश उप्रेती ने कहा कि छात्र परिषद के अस्तित्व में आने से एक ओर निरंतर छात्रों की संख्या में इजाफा हो रहा है। वहीं छात्रों ने तय समय पर छात्रसंघ चुनाव नहीं कराए जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी है। मामले में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.एआर अंसारी ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया संपन्न होने व परीक्षाफल घोषित किए जाने पर इस संबंध में छात्र-छात्राओं से रायसुमारी कर वोट के माध्यम से निर्णय लिया जाएगा। वार्ता में सूरज कुमार, विजय प्रकाश, देवेंद्र पुंडीर, अनिल बरमोला, पंकज ढौंडियाल, हरीश कुमार, दीक्षा कंडारी, किरन गुसाई, सृष्टि आदि मौजूद थे। (संसू)

chat bot
आपका साथी