केदारनाथ में बर्फबारी, उत्तरकाशी में बारिश

जागरण टीम गढ़वाल पहाड़ में मौसम सोमवार को एक बार फिर बदल गया। केदारनाथ धाम बदरीनाथ्

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Apr 2019 05:21 PM (IST) Updated:Mon, 01 Apr 2019 05:47 PM (IST)
केदारनाथ में बर्फबारी,  उत्तरकाशी में बारिश
केदारनाथ में बर्फबारी, उत्तरकाशी में बारिश

जागरण टीम, गढ़वाल: पहाड़ में मौसम सोमवार को एक बार फिर बदल गया। केदारनाथ धाम, बदरीनाथ धाम, हेमकुंड और ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई, जबकि उत्तरकाशी और अन्य जगह बारिश हुई। गोपेश्वर में बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली।

रुद्रप्रयाग जिले में सोमवार सुबह के समय मौसम साफ था, लेकिन दोपहर बाद मौसम ने करवट बदलने से आसमान में बादल छाने शुरू हो गए, जिससे केदारनाथ समेत कई ऊंची चोटियों पर बर्फबारी शुरू हो गई, जो देर शाम तक जारी रही। केदारनाथ यात्रा मार्ग पर बर्फ हटाने वाली टीम को भी काफी दिक्कतें उठानी पड़ी। केदारनाथ धाम के आसपास अब भी 8 फीट बर्फ जमी हुई है, जिससे धाम का मौसम अभी भी ठंडा है। जिला मुख्यालय सहित जिले के सभी स्थानों पर हवा के साथ हल्की हल्की बारिश हुई। हवा के चलते कुछ देर बिजली आपूर्ति भी बंद रखी गई।

चमोली जिले में सुबह से धूप खिली हुई थी। दोपहर बाद अचानक आसमान में बादल छाने के साथ ही गोपेश्वर, जोशीमठ के अलावा निचले इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई। इससे लोगों को गर्मी से भी राहत मिली है। बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब में दिनभर धूप खिलने के बाद शाम को हल्की बर्फबारी हुई है।

नई टिहरी में सोमवार शाम को एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया और बारिश शुरू हो गई। इससे नई टिहरी में मौसम ठंडा हो गया। सुबह धूप निकली थी और मौसम काफी गरम था, लेकिन शाम करीब साढ़े चार बजे आसमान में बादल घिर आए और बारिश शुरू हो गई। बारिश के साथ ही हवा चलने के कारण शाम के समय लोगों को सर्दी का सामना करना पड़ा। नई टिहरी में अभी तक लोग गरम कपड़े पहन रहे हैं।

chat bot
आपका साथी