गंदगी की आदर्श बनी आदर्श कॉलोनी

संवाद सहयोगी, गोपेश्वर : नाम है आदर्श कॉलोनी और बना है कूड़े के लिए आदर्श। चमोली के जिला मुख्यालय गोप

By Edited By: Publish:Fri, 24 Oct 2014 06:24 PM (IST) Updated:Fri, 24 Oct 2014 06:24 PM (IST)
गंदगी की आदर्श बनी आदर्श कॉलोनी

संवाद सहयोगी, गोपेश्वर : नाम है आदर्श कॉलोनी और बना है कूड़े के लिए आदर्श। चमोली के जिला मुख्यालय गोपेश्वर में स्वच्छता अभियान की हकीकत बयां करने के लिए नगर के प्रमुख क्षेत्रों में लगे कूड़े के अंबार काफी हैं। स्वच्छता अभियान के दौरान जरूर इस क्षेत्र में सफाई व्यवस्था चकाचक दिखी थी, लेकिन फिर से आदर्श कॉलोनी का कूड़ा सबके लिए परेशानी का सबब बना है।

गोपेश्वर के मुख्य कॉलोनियों में एक मंदिर मार्ग से लगे आदर्श कॉलोनी में कूड़े का ढेर राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। यहां मंदिर की खाली जमीन पर कूड़ा फेंकने से गंदगी का अंबार लगा हुआ है। हालांकि आदर्श कॉलोनी में कूड़े के लिए मंदिर मार्ग पर कूड़ेदान लगाया गया है। लेकिन, स्थानीय लोग कूड़ेदान में कूड़ा रखने के बजाय मंदिर की खाली जमीन पर कूड़ा फेंकने की आदत नहीं छोड़ पा रहे हैं। इस कूड़े के ढेर में दिनभर पशु व आवारा कुत्ते भोजन तलाशते हैं। इसकी वजह से कूड़ा तितर बितर होकर बीमारियों को आमंत्रण दे रहा हैं। आदर्श कॉलोनी में सूबे के विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. अनुसूया प्रसाद मैखुरी का घर भी है।

तो इन्होंने भी नहीं ली शिक्षा

स्वच्छता अभियान की शुरुआत के दौरान सफाई के लिए न केवल लोग सड़क पर दिखे थे बल्कि सफाई अभियान का हिस्सा बनने के लिए कई दिनों तक जोर अजमाइश रही थी। इसमें विद्यालय भी पीछे नहीं थे। इस कूड़े के ढेर से लगा हुआ आदर्श विद्या मंदिर इंटर कॉलेज भी है। उम्मीद थी कि विद्यालय के छात्र छात्राएं कूड़े को एकत्रित कर मोहल्ले में सफाई का संदेश देंगे। लेकिन, फिलहाल विद्यालय का कूड़ा भी इसी ढेर की शोभा बढ़ाते नजर आ रहा है।

chat bot
आपका साथी