मिलावटी डीजल की शिकायत, सैंपल

संवाद सहयोगी गोपेश्वर सिमली स्थित पेट्रोल पंप में मिलावटी डीजल की शिकायत पर प्रशासन सख्त हो

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Apr 2019 06:13 PM (IST) Updated:Fri, 12 Apr 2019 06:22 AM (IST)
मिलावटी डीजल की 
शिकायत, सैंपल
मिलावटी डीजल की शिकायत, सैंपल

संवाद सहयोगी, गोपेश्वर: सिमली स्थित पेट्रोल पंप में मिलावटी डीजल की शिकायत पर प्रशासन सख्त हो गया है। जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं। जिलाधिकारी के निर्देशों के बाद जिला पूर्ति अधिकारी ने पेट्रोल पंप से डीजल के सैंपल भी लिए हैं।

कर्णप्रयाग गैरसैंण राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सिमली में पिडर फिलिग स्टेशन पेट्रोल पंप पर डीजल में मिलावट की शिकायत हुई थी। बीते रोज वाहन चालकों ने मिलावटी डीजल को लेकर हंगामा भी किया था। चुनाव ड्यूटी में लगे वाहनों के चालकों ने इसकी शिकायत प्रशासन से की थी। तब चुनाव ड्यूटी में लगे वाहन चालकों से कर्णप्रयाग स्थित पेट्रोल पंप से डीजल भराया गया था। मामले में जिलाधिकारी ने जांच के निर्देश जारी किए और निर्देश के बाद जिला पूíत अधिकारी डीपी जोशी ने फिलिग स्टेशन सिमली से डीजल के सैंपल लिए। जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने कहा कि चुनाव में लगे वाहनों के चालकों ने पेट्रोल पंप से मिलावटी डीजल मिलने की शिकायत की थी, जिस पर पूíत विभाग को जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।

chat bot
आपका साथी