अध्यक्ष पद पर ताजपोशी नहीं होने से दिक्कत

संवाद सहयोगी, गोपेश्वर : चमोली के जिला पंचायत अध्यक्ष पर ताजपोशी नहीं होने से पंचायत में वित्तीय क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Oct 2018 05:42 PM (IST) Updated:Wed, 10 Oct 2018 05:42 PM (IST)
अध्यक्ष पद पर ताजपोशी  
नहीं होने से दिक्कत
अध्यक्ष पद पर ताजपोशी नहीं होने से दिक्कत

संवाद सहयोगी, गोपेश्वर : चमोली के जिला पंचायत अध्यक्ष पर ताजपोशी नहीं होने से पंचायत में वित्तीय कार्य प्रभावित हो गया है। पंचायत कर्मचारियों को वेतन आहरण भी नहीं हो पाया है।

गौरतलब है कि चमोली जिला पंचायत अध्यक्ष मुन्नी देवी के थराली विधायक निर्वाचित होने के बाद उन्होंने 26 सितंबर को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। हाईकोर्ट ने भी उपाध्यक्ष की याचिका पर निर्णय देते हुए उपाध्यक्ष को अध्यक्ष का चार्ज देने के निर्देश दिए थे। इस बावत हाईकोर्ट महाधिवक्ता ने कोर्ट के निर्देशों को सीडीओ चमोली को भेज दिया था। बताया गया कि न्यायालय के आदेशों के बाद जिला पंचायत ने दिशा निर्देश मांगे थे। जो अभी तक नहीं मिला है। बताया गया कि चमोली जिला पंचायत अध्यक्ष का पद 26 सितंबर से रिक्त चल रहा है। जिससे पंचायत के वित्तीय सहित अन्य कार्य ठप पड़े हैं। अध्यक्ष के गैरमौजूदगी से जिला में विकास कार्य भी प्रभावित हो रहा है। जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी एमएस राणा ने कहा कि 26 सितंबर से जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर मुन्नी देवी के इस्तीफे के बाद पद रिक्त है। उन्होंने कहा कि पंचायत में वित्तीय अधिकार अध्यक्ष को है। अभी सितंबर का कर्मचारी वेतन आहरण नहीं हुआ है। शासन से दिशा निर्देश मांगे गए हैं।

chat bot
आपका साथी