पुरस्कार वितरण से नंदादेवी मेला संपन्न

संवाद सूत्र कर्णप्रयाग नौटी में नंदादेवी हरियाली पूड़ा मेला रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों व

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Mar 2019 07:30 PM (IST) Updated:Sun, 24 Mar 2019 07:30 PM (IST)
पुरस्कार वितरण से  नंदादेवी मेला संपन्न
पुरस्कार वितरण से नंदादेवी मेला संपन्न

संवाद सूत्र, कर्णप्रयाग : नौटी में नंदादेवी हरियाली पूड़ा मेला रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों व पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हो गया। इस मौके पर नंदादेवी मंदिर में विशेष पूजन कर श्रद्धालुओं ने देवी को पूजन सामग्री व कलेऊ चढ़ाया। समापन पर लोक जागृति विकास संस्था सचिव जितेन्द्र कुमार व उनकी टीम सहित पंचायत के नौनिहालों ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता अभियान व जंगलों की सुरक्षा के लिए जागरूकता कार्यक्रम संचालित कर भागीदारी निभाने की अपील जनता से की।

नंदादेवी मेले के समापन अवसर पर मेधावी बच्चों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और लोकगीत व लोकनृत्य में प्रतिभाग करने वाली महिला मंगल दलों को मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया। महिला मंगल दल कनोठ, ऐरोली, नौटी, सहित कुर्सीदौड़, फर्राटा दौड़ के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया, जबकि कनोठ ग्राम सभा को रूपकुंड रहस्य नाटिका के लिए सम्मानित किया गया। समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बीसूका के पूर्व जिला उपाध्यक्ष रमेश सिदोला व डॉ. डीआर पुरोहित ने कहा कि मां नंदा का यह पावन स्थल सदियों से क्षेत्रवासियों के लिए श्रद्धा का संदेश देता रहा है। इस मौके पर मोहन सिंह भंडारी, भगत लाल, हरि सिंह, हरीश चौहान, कुंवर सिंह, सच्चिदानंद मैठाणी, पवन रावत, संजय रावत, राकेश सिंह सहित सुभाष रावत व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी