मेले संस्कृति के वाहक: किरन

संवाद सूत्र पोखरी: चंद्रशिला पट्टी के नंदा कुंड में पांच दिवसीय पर्यटन कृषि विकास मेले का

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Oct 2018 04:21 PM (IST) Updated:Tue, 16 Oct 2018 04:21 PM (IST)
मेले संस्कृति के वाहक: किरन
मेले संस्कृति के वाहक: किरन

संवाद सूत्र पोखरी: चंद्रशिला पट्टी के नंदा कुंड में पांच दिवसीय पर्यटन कृषि विकास मेले का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ शुभारंभ हुआ।

मेले का शुभारंभ रानीखेत के कांग्रेस विधायक किरन मेहरा ने किया। उन्होंने कहा कि मेले संस्कृति के वाहक होने के साथ-साथ आपसी मिलन व भाई चारे के संबंध बनाता है। मेले से देवभूमि की पौराणिक संस्कृति भी जीवित रहती है। उन्होने कहा कि पूर्व कृषि मंत्री राजेन्द्र भंडारी ने यहां नंदाकुंड में मेले का आयोजन कर सराहनीय पहल की है। पूर्व कृषि मंत्री राजेंद्र भंडारी ने कहा कि मेला कराने का उनका मकसद क्षेत्र का औद्योगिक, सांस्कृतिक एवं पर्यटन के क्षेत्र में विकास करना है। इस मौके पर स्कूली छात्रों ने रंगारंग प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्र मुग्ध किया। राइंका रडुवा के छात्रों ने सरस्वती वंदना, पीजी कॉलेज की छात्राओं ने मन की वीणा, शिवांगी इंटर नेशनल की छात्राओं ने झुमेलो की सुंदर प्रस्तुति दी है। इस अवसर पर मेला कमेटी के संरक्षक सत्येन्द्र नेगी, अध्यक्ष विजयपाल नेगी उपाध्यक्ष गोपाल पंवार, कोषाध्यक्ष गजेन्द्र नेगी, हुकमसिंह नेगी, मधुसूदन चौधरी, संतोष चौधरी, देवेन्द्र प्रकाश, मोहनसिंह बत्र्वाल, कुंवरसिंह चौधरी, गिरीश किमोठी जगदीश नेगी, बीडीओ विक्रमलाल शाह, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी दीपक बिष्ट, बीईओ ज्ञानीलाल, सेलानी, एडीओ कु0पिंकी समेत कई अधिकारी कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन श्रवण सती व देवेंद्र बत्र्वाल ने किया।

chat bot
आपका साथी