Badrinath Dham में मास्टर प्लान का कार्य दुबारा शुरु, 50 से ज्यादा मजदूर हटा रहे बर्फ; पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट

Badrinath Dham बद्रीनाथ महायोजना का कार्य 2022 से चल रहा है। प्रथम चरण व द्वितीय चरण का कार्य लगभग पूरा होने के बाद अब बद्रीनाथ मंदिर के आस पास सौंदर्यीकरण व अलकनंदा किनारा रिवर फ्रंट का कार्य हो रहा है। प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट महायोजना का कार्य दोबारा शुरू हो गया है। हालांकि अभी धाम में 50 मजदूरों को बर्फ हटाने के कार्य में लगाया गया है।

By Devendra rawat Edited By: Swati Singh Publish:Thu, 28 Mar 2024 06:57 PM (IST) Updated:Thu, 28 Mar 2024 06:57 PM (IST)
Badrinath Dham में मास्टर प्लान का कार्य दुबारा शुरु, 50 से ज्यादा मजदूर हटा रहे बर्फ; पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट
बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान का कार्य हुआ दुबारा शुरु धाम में बर्फ हटाती जेसीबी मशीन

संवाद सहयोगी, गोपेश्वर। बद्रीनाथ धाम में प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट महायोजना का कार्य दोबारा शुरू हो गया है। हालांकि अभी धाम में 50 मजदूरों को बर्फ हटाने के कार्य में लगाया गया है। निर्माण एजेंसी का कहना है कि जल्द मजदूरों , अधिकारियों की संख्या बढ़ाकर तेजी गति से महायोजना के कार्य को आगे बढ़ाने की रणनीति पर कार्य कर रही है।

गौरतलब है कि बद्रीनाथ महायोजना का कार्य 2022 से चल रहा है। प्रथम चरण व द्वितीय चरण का कार्य लगभग पूरा होने के बाद अब बद्रीनाथ मंदिर के आस पास सौंदर्यीकरण व अलकनंदा किनारा रिवर फ्रंट का कार्य हो रहा है।

बर्फबारी की वजह से मजदूरों को बुलाया था वापस

दिसंबर माह में भारी बर्फबारी के बाद जनवरी प्रथम सप्ताह में बद्रीनाथ धाम से कार्य बंद कर काम में लगे 500 से अधिक मजदूरों, कर्मचारियों व अधिकारियों को वापस बुला दिया गया था। पहले फरवरी माह में दोबारा कार्य शुरू करने की रणनीति थी लेकिन भारी बर्फ के चलते निर्माण एजेंसी, केंद्रीय लोक निर्माण विभाग कार्य शुरू नहीं कर पाई ।

बर्फ हटाकर सफाई कर रहे मजदूर

फिलहाल धाम में केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता विपुल सैनी ने बताया कि बद्रीनाथ धाम में 50 से अधिक मजदूर फिलहाल बर्फ हटाकर सफाई का कार्य कर रहे हैं। कहा कि जल्द ही अधिकारियों , कर्मचारियों सहित मजदूरों की संख्या बढ़ाकर कार्य को तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा। कहा कि धाम में बर्फ पिघलने का क्रम जारी है।

यह भी पढ़ें: बद्रीनाथ धाम में तेजी से पिघल रही है बर्फ, निर्माण कार्य की जल्द होगी शुरुआत; अधिकारी कर रहे निरीक्षण

chat bot
आपका साथी