आइटीबीपी ने लगाया िनश्शुल्क चिकित्सा शिविर

संवाद सहयोगी, गोपेश्वर : भारत तिब्बत सीमा पुलिस की प्रथम वाहिनी ने वेद वेदांग संस्कृत महाविद्यालय म

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Oct 2018 06:31 PM (IST) Updated:Sat, 06 Oct 2018 06:31 PM (IST)
आइटीबीपी ने लगाया  िनश्शुल्क चिकित्सा शिविर
आइटीबीपी ने लगाया िनश्शुल्क चिकित्सा शिविर

संवाद सहयोगी, गोपेश्वर : भारत तिब्बत सीमा पुलिस की प्रथम वाहिनी ने वेद वेदांग संस्कृत महाविद्यालय में निश्शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया।

इस शिविर का उद्घाटन आइटीबीपी प्रथम वाहिनी के कमांडेंट विक्रांत थपलियाल ने किया। शिविर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी एसजी डॉ.एचएस धर्मशक्तु एवं मेडिकल टीम ने 102 मरीजों की चिकित्सा जांच कर निश्शुल्क दवा वितरित की। इस दौरान चिकित्सकों ने शिविर में आए लोगों को सदिर्यो में होने वाली बीमारियों के बचाव को लेकर जानकारी दी।

chat bot
आपका साथी