दून के विशेषज्ञ चिकित्सक देंगे निश्शुल्क सुविधा

संवाद सहयोगी, गोपेश्वर: सीमांत चमोली में देहरादून के नामी डॉक्टर निश्शुल्क स्वास्थ्य शिविर के

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jan 2019 06:39 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jan 2019 06:39 PM (IST)
दून के विशेषज्ञ चिकित्सक  देंगे निश्शुल्क सुविधा
दून के विशेषज्ञ चिकित्सक देंगे निश्शुल्क सुविधा

संवाद सहयोगी, गोपेश्वर: सीमांत चमोली में देहरादून के नामी डॉक्टर निश्शुल्क स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से जरूरतमंदों को स्वास्थ्य सेवाएं देंगे।

न्यूरो विशेषज्ञ डॉ.महेश कुड़ियाल और उनकी टीम फरवरी माह में दो दिन के लिए जनपद चमोली में मौजूद रहेंगे। यूथ आइकॉन क्रिएटिव फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष शशि भूषण मैठाणी पारस ने बताया कि यूथ आइकॉन अपने सामाजिक कार्यों के क्षेत्र में विस्तारपूर्वक कार्य करने जा रहा है। इसकी शुरुआत यूथ आइकॉन क्रिएटिव फाउंडेशन की हेल्थ यूनिट के तहत जनपद चमोली मुख्यालय गोपेश्वर से की जा रही है। बताया कि यूथ आइकॉन सभी पर्वतीय जनपदों में हेल्थ यूनिट स्थापित करेगा। नौ व 10 फरवरी को सीएमआइ के प्रबंध निदेशक न्यूरो विशेषज्ञ डॉ.महेश कुड़ियाल के नेतृत्व में गोपेश्वर व जोशीमठ में सामाजिक स्वास्थ्य सेवा शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में निश्शुल्क ओपीडी होगी तथा जरूरतमंदों को निश्शुल्क दवा भी वितरित की जाएगी। जरूरत पड़ने पर स्थानीय चिकित्सक के सहयोग से मरीज को देहरादून में बैठे विशेषज्ञ चिकित्सक वीडियो कॉ¨लग के जरिए प्राथमिक परीक्षण कर परामर्श देंगे। डॉ.कुड़ियाल ने कहा कि देहरादून में पहाड़ों से आने वाले दस प्रतिशत मरीज ही गंभीर रहते हैं। अधिकतर मरीजों का इलाज स्थानीय स्तर पर ही संभव है। बीमारी को लेकर उचित परामर्श न होने के कारण मरीज को भ्रम की स्थिति में परेशान होकर देहरादून आना पड़ता है। यहां भी चिकित्सक के केबिन तक पहुंचने में उसे इंतजार के साथ आर्थिक नुकसान होता है। इसलिए क्रिएटिव फाउंडेशन के जरिए पहाड़ों में लोगों की सेवा में उन तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी