अटल आयुष्मान कार्ड को काट रहे चक्कर

संवाद सूत्र गौचर सरकार द्वारा अटल आयुष्मान के तहत स्वास्थ्य बीमा योजना को भले ही अपनी विशेष

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Mar 2019 07:09 PM (IST) Updated:Tue, 19 Mar 2019 07:09 PM (IST)
अटल आयुष्मान कार्ड 
को काट रहे चक्कर
अटल आयुष्मान कार्ड को काट रहे चक्कर

संवाद सूत्र, गौचर: सरकार की ओर से अटल आयुष्मान के तहत स्वास्थ्य बीमा योजना को भले ही अपनी विशेष योजना बताया जा रहा हो, लेकिन खाद्य पूर्ति विभाग सरकार की इस योजना पर पलीता लगा रहा है। अधिकांश उपभोक्ताओं के राशनकार्ड ऑनलाइन न होने के चलते आयुष्मान कार्ड नहीं बन पा रहे हैं। इस योजना के अंतर्गत हर व्यक्ति को 5 लाख रुपये तक के इलाज की सुविधा दी गई है। इसके लिए स्वास्थ्य बीमा योजना संचालित किए जाने की घोषणा की गई है। कार्ड बनाने के लिए आधार कार्ड तथा राशनकार्ड उपलब्ध कराने का नियम है, लेकिन आश्चर्य इस बात का है कि अधिकांश पात्रों के राशनकार्ड अभी तक ऑनलाइन नहीं हैं। इसके चलते पात्रों का स्वास्थ्य बीमा कार्ड नहीं बन सका है। उपभोक्ता कार्ड बनवाने के लिए लगातार खाद्य आपूर्ति विभाग तथा सस्ता-गल्ला विक्रेताओं के चक्कर काटने को मजबूर हैं। पात्र आवेदकों का कहना है कि पिछले दो माह से खाद्य पूर्ति विभाग से लिखित व मौखिक शिकायत दर्ज की गई, लेकिन विभाग ने अब तक सकारात्मक कदम नहीं उठाया है। ग्राम प्रधान बमोथ प्रकाश रावत ने कहा कि उनके गांव में अधिकांश उपभोक्ताओं के राशनकार्ड दो माह बाद भी खाद्य आपूर्ति विभाग गोपेश्वर ने ऑनलाइन नहीं किए हैं। इस योजना का लाभ न मिलने से उपभोक्ताओं में प्रशासन व विभाग के प्रति नाराजगी है।

chat bot
आपका साथी