हेमकुंड साहिब यात्रा को लेकर तैयारियां शुरू, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने तय की रणनीति; अभी जमी हुई है 10 फीट बर्फ

हेमकुंड सरोवर भी बर्फ से दबा हुआ है। हेमकुंड साहिब से तीन किमी पहले अटलाकोटी हिमखंड से आगे रास्ता पूरी तरह बर्फ से दबा हुआ है। गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट व सेना की इंजीनियरिंग कोर के अधिकारियों के बीच बैठक हुई। जिसमें निर्णय लिया गया कि 20 अप्रैल को हेमकुंड साहिब से बर्फ हटाने का कार्य किया जाएगा।

By Devendra rawat Edited By: Riya Pandey Publish:Wed, 17 Apr 2024 07:39 PM (IST) Updated:Wed, 17 Apr 2024 07:39 PM (IST)
हेमकुंड साहिब यात्रा को लेकर तैयारियां शुरू, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने तय की रणनीति; अभी जमी हुई है 10 फीट बर्फ
20 अप्रैल से हटाई जाएगी हेमकुंड साहिब में जमी बर्फ

संवाद सहयोगी, गोपेश्वर। लोकपाल लक्ष्मण मंदिर व हेमकुंड साहिब यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। हेमकुंड साहिब में 10 फिट से अधिक बर्फ जमी हुई है। सेना व गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने 20 अप्रैल से बर्फ हटाने की रणनीति तय की है।

हेमकुंड सरोवर भी बर्फ से दबा हुआ है। हेमकुंड साहिब से तीन किमी पहले अटलाकोटी हिमखंड से आगे रास्ता पूरी तरह बर्फ से दबा हुआ है। गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट व सेना की इंजीनियरिंग कोर के अधिकारियों के बीच बैठक हुई। जिसमें निर्णय लिया गया कि 20 अप्रैल को हेमकुंड साहिब से बर्फ हटाने का कार्य किया जाएगा।

गौरतलब है कि हेमकुंड साहिब पैदल मार्ग से बर्फ हटाने का कार्य सेना पहले 15 अप्रैल तक शरू कर देती थी। इस बार लोकसभा चुनाव में मतदान के चलते इसे पीछे खिसकाया गया है।

गुरुद्वारा के मुख्य प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया कि सेना व सेवादार पहले हेमकुंड तक पैदल जाने का रास्ता बनाएंगे। फिर अटलाकोटी हिमखंड को काटने के साथ हेमकुंड में बर्फ हटाई जाएगी।

यह भी पढ़ें- Char Dham Yatra 2024: जान लें चारधाम के लिए हेलीकॉप्टर की बुकिंग की तारीख, IRCTC के जरिए करें बुक

chat bot
आपका साथी