मछुवा समुदाय के विकास को नई योजना शुरू

गोपेश्वर: मत्स्य पालन व सहकारिता को गति देने तथा लघु एवं सीमांत कृषकों, मछुआ समुदाय के आथि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jan 2019 04:06 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jan 2019 04:06 PM (IST)
मछुवा समुदाय के विकास को नई योजना शुरू
मछुवा समुदाय के विकास को नई योजना शुरू

गोपेश्वर: मत्स्य पालन व सहकारिता को गति देने तथा लघु एवं सीमांत कृषकों, मछुआ समुदाय के आर्थिक एवं सामूहिक विकास के लिए नई स्कीम शुरू की गई है। इसमें कोई भी स्वयं सहायता समूह, महिला व युवक मंगल दल 25 जनवरी तक मत्स्य विभाग में या ऑनलाइन भी आवेदन कर सकता है।

जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि जिले में प्रमुख नदियों पर फिश एं¨ग्लग के लिए पांच-पांच किलोमीटर के 32 बीट चिह्नित किए गए हैं। उन्होंने मत्स्य व पर्यटन विभागों को आपसी समन्वय करते हुए फिश एं¨ग्लग के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं ताकि जिले में पर्यटन को बढ़ावा मिले और मत्स्य समुदाय से जुड़े लोगों को इसका फायदा मिल सके। मत्स्य विभाग के सहायक निदेशक जगदंबा कुमार ने बताया कि जिले में अलकनंदा, नंदाकिनी, ¨पडर व रामगंगा नदियों पर फिश एं¨ग्लग के लिए पांच-पांच किलोमीटर पैच के 32 बीट चिह्नित किए हैं।

chat bot
आपका साथी