जंगल में आग बुझाने पहुंचे गुरुजी

संवाद सूत्र, पोखरी: सोमवार को विकास खंड पोखरी के मसोली व नैल-नौली के बीच चीड़ के जंगल अचान

By JagranEdited By: Publish:Mon, 31 Dec 2018 06:19 PM (IST) Updated:Mon, 31 Dec 2018 10:47 PM (IST)
जंगल में आग बुझाने पहुंचे गुरुजी
जंगल में आग बुझाने पहुंचे गुरुजी

संवाद सूत्र, पोखरी: सोमवार को विकास खंड पोखरी के मसोली व नैल-नौली के बीच चीड़ के जंगल अचानक सुलगने लगे। पेड़ वाले गुरुजी को पता चला तो वह अपने विद्यार्थियों समेत जंगल में लगी आग को बुझाने पहुंच गए।

क्षेत्र में पेड़ वाले गुरुजी के नाम से जाने जाने वाले राइंका गोदली के प्रवक्ता धन सिंह घरिया सामाजिक सरोकार से जुड़े हुए हैं। पर्यावरण को बचाने के लिए घरिया काफी काम कर रहे हैं। सोमवार को घरिया को मसोली व नैल-नौली के बीच चीड़ के जंगल में आग लगने का पता चला तो वह विद्यालय के छात्रों अशोक, दीपक, भूपेंद्र व संदीप को साथ लेकर जंगल में आग बुझाने पहुंच गए। घरिया ने बताया कि वह आज जैसे ही विद्यालय से घर जाने के लिए सड़क पर पहुंचे तो जंगल में आग लगी देखी। अपना सामान रास्ते में ही छोड़कर आग बुझाने के लिए जंगल पहुंच गये। कहा कि वन विभाग को भी आग लगने की सूचना दी गई। फोटो :- 1

कैप्शन:- मसोली नैल- नौली के बीच जंगल में लगी आग को बुझाते हुए प्रभक्ता धन ¨सह घरिया (पेड वाले गुरूजी)। जागरण

chat bot
आपका साथी