गोपेश्वर में जिला मुख्यालय में मिलेंगे नामांकन पत्र

संवाद सहयोगी, गोपेश्वर : निकाय चुनाव में नाम निर्देशन पत्रों के लिए निर्वाचन विभाग ने स्थान निर्धारि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Oct 2018 05:53 PM (IST) Updated:Wed, 17 Oct 2018 05:53 PM (IST)
गोपेश्वर में जिला मुख्यालय में मिलेंगे नामांकन पत्र
गोपेश्वर में जिला मुख्यालय में मिलेंगे नामांकन पत्र

संवाद सहयोगी, गोपेश्वर : निकाय चुनाव में नामांकन पत्रों के लिए निर्वाचन विभाग ने स्थान निर्धारित कर दिए हैं। जिला मुख्यालय गोपेश्वर में जिला कार्यालय और अन्य जगहों पर एसडीएम कार्यालय से ही नामांकन पत्र हासिल किए जा सकते हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि नगर पालिका परिषद गोपेश्वर में अध्यक्ष और सभी 11 वार्डों के सदस्य पद के लिए जिला कार्यालय के कक्ष संख्या छह से नाम निर्देशन पत्र लिए जा सकते हैं। वहीं, नगर पालिका परिषद जोशीमठ में एसडीएम जोशीमठ के न्यायालय कक्ष से, नगर पालिका परिषद कर्णप्रयाग में एसडीएम के न्यायालय कक्ष से, नगर पालिका परिषद गौचर में तहसीलदार न्यायालय कक्ष कर्णप्रयाग से अध्यक्ष एवं सदस्य पद के लिए नामांकन पत्र हासिल किए जा सकते हैं। इनके अलावा नगर पंचायत पोखरी में एसडीएम पोखरी के न्यायालय कक्ष से, नगर पंचायत गैरसैंण में उप जिलाधिकारी गैरसैंण के न्यायालय कक्ष से, नगर पंचायत पीपलकोटी में तहसीलदार न्यायालय कक्ष चमोली से, नगर पंचायत नन्दप्रयाग में उप जिलाधिकारी चमोली के न्यायालय कक्ष से और नगर पंचायत थराली में उप जिलाधिकारी थराली के न्यायालय कक्ष से अध्यक्ष एंव सदस्य पद के लिए नामांकन पत्र हासिल किए जा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी