बीपीएड प्रशिक्षित करेंगे महारैली

गोपेश्वर : बीपीएड प्रशिक्षितों ने बैठक के दौरान सरकार से नियुक्ति की मांग की है। साथ ही प्रशिक्षि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Aug 2018 07:09 PM (IST) Updated:Wed, 29 Aug 2018 07:09 PM (IST)
बीपीएड प्रशिक्षित करेंगे महारैली
बीपीएड प्रशिक्षित करेंगे महारैली

गोपेश्वर : बीपीएड प्रशिक्षितों ने बैठक के दौरान सरकार से नियुक्ति की मांग की है। साथ ही प्रशिक्षितों ने लंबे समय से नियुक्ति नहीं होने पर आक्रोश जताया है। कहा कि नियुक्ति नहीं होने से वह बेरोजगारी घूम रहे हैं।

गोपेश्वर में बैठक के दौरान बीपीएड प्रशिक्षितों की बैठक में वक्ताओं ने कहा कि सरकार के उपेक्षित रवैये के कारण आज भी सैकड़ों बीपीएड प्रशिक्षित बेरोजगार घूम रहे हैं। कहा कि भाजपा सरकार आने से पहले भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में बीपीएड प्रशिक्षितों को नियुक्ति का भरोसा दिलाया था। मगर सरकार बनने के बाद भाजपा बीपबीएड प्रशिक्षितों को भूल गई है। कहा कि अपनी मांगें मनवाने के लिए पांच सितंबर को प्रदेशभर के बीपीएड प्रशिक्षित देहरादून में विशाल महारैली का आयोजन करेंगे। इसमें चमोली से भी भारी संख्या में प्रशिक्षित भाग लेंगे। बैठक में राकेश फस्र्वाण, कुलदीप बत्र्वाल, रमेश रावत, सुरेंद्र ¨सह, कृष्णा, राकेश्रावत, बिकेंद्र चौहान, मोहन, ¨रकू, बलवीर, रेखा, नीरज, संगीता, पूजा, बबीता आदि शामिल थे। (संस)

chat bot
आपका साथी