चमोली में बोलेरो खाई में गिरी, नौ की मौत, 12 घायल

पोखरी-हापला मार्ग पर बोलेरो वाहन के खाई में गिरने से सात लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 14 लोग घायल हो गए। ये सभी लोग विभिन्न गांवों से पोखरी में चल रहे औद्योगिक विकास मेला देखने जा रहे थे।

By BhanuEdited By: Publish:Wed, 07 Oct 2015 12:45 PM (IST) Updated:Wed, 07 Oct 2015 08:08 PM (IST)
चमोली में बोलेरो खाई में गिरी, नौ की मौत, 12 घायल

पोखरी (चमोली)। पोखरी-हापला मार्ग पर बोलेरो वाहन के खाई में गिरने से नौ लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हो गए। ये सभी लोग विभिन्न गांवों से पोखरी में चल रहे औद्योगिक विकास मेला देखने जा रहे थे।
हादसा सुबह करीब दस बजे हुआ। बताया जा रहा है कि वाहन ओवरलोड था। इसमें बीस लोग सवार थे। हापला से एक किलोमीटर आगे चालक संतुलन खो बैठा और वाहन खाई में गिर गया।
दुर्घटना में संदीप सिंह (19वर्ष) पुत्र जयपाल सिंह, राजन सिंह (14 वर्ष) व उसका भाई साजन सिंह (16 वर्ष) पुत्र मोहन सिंह, पवित्रा देवी (60 वर्ष), गुड्डी देवी (38 वर्ष) पत्नी रंजीत सिंह, भारती देवी (31 वर्ष) व भारती की बेटी कु. नीलम (18 वर्ष) पुत्री हर्षवर्द्धन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। सभी मृतक नौली गांव के हैं, जो मेला देखने जा रहे थे।

बाद में दो घायल अनूप सिंह (19वर्ष) पुत्र देवेंद्र सिंह नौली निवासी, कु. प्रिया (नौ वर्ष) पुत्री शूरवीर सिंह पाटी गांव निवासी ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
दुर्घटना की सूचना पर पुलिस व आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों के साथ ही सभी शव खाई से बाहर निकाले गए। सभी घायलों की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोखरी पहुंचाया गया है। जहां से अब उन्हें देहरादून रेफर करने के लिए हेलीकाप्टर मंगवाया गया है।
पढ़ें-बाइक की टक्कर से वृद्ध की मौत

chat bot
आपका साथी