दुर्घटना संभावित 97 क्षेत्र किए चिह्नित

अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार चन्याल की अध्यक्षता में क्लक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की त्रैमासिक बैठक हुई जिसमें जनपद के चिह्नित दुर्घटना संभावित स्थलों का सुधारीकरण पर जोर दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Dec 2020 09:26 PM (IST) Updated:Sat, 26 Dec 2020 09:26 PM (IST)
दुर्घटना संभावित 97 क्षेत्र किए चिह्नित
दुर्घटना संभावित 97 क्षेत्र किए चिह्नित

संवाद सहयोगी, गोपेश्वर: अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार चन्याल की अध्यक्षता में क्लक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की त्रैमासिक बैठक हुई, जिसमें जनपद के चिह्नित दुर्घटना संभावित स्थलों का सुधारीकरण पर जोर दिया गया। जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्य मार्ग सहित विभिन्न संपर्क मार्गों पर 97 दुर्घटना संभावित स्थल चिह्नित किए गए हैं।

अपर जिलाधिकारी ने जनपद में चिह्नित सभी ब्लैक स्पॉटों के सुधारीकरण हेतु पैराफीट, क्रैशबैरियर, डेलमिनेटर, चेतावनी साइन बोर्ड लगाने तथा सड़कों के गड्ढों को ठीक करने के निर्देश सड़क निर्माणदायी संस्थाओं को दिए। कहा कि ब्लैक स्पॉटों के सुधारीकरण के लिए प्लान बनाकर कार्य करें। सड़कों के जितने भी पुलों पर रेलिग नहीं है, उनको चिह्नित कर इससे जुड़े सभी विभागों को अपनी सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओं का पूरा ब्यौरा रखने तथा जिन स्थानों पर सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं, उनका विश्लेषण करते हुए तत्काल सुरक्षात्मक कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। एनएच को चौराहों एवं प्रमुख स्थलों पर जगहों को दर्शाते हुए साइन बोर्ड एवं सीसीटीवी लगाने को कहा। सड़कों के किनारे असुरक्षित रूप से पेड़, बिजली के खंभे आदि को हटाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में एआरटीओ एल्विन राक्सी ने बताया कि तहसील स्तरों पर कैंप लगाकर वाहन चालकों के स्वास्थ्य जांच एवं नेत्र परीक्षण कर सड़क यातायात नियमों की जानकारी दी गई है। यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही भी की जा रही है। कहा कि दुर्घटना पीड़ित व्यक्तियों की तत्काल सहायता दिया जाना आवश्यक है। इसके लिए लोगों को नियमित रूप से जागरूक किया जा रहा है कि वे सड़क दुर्घटना पीड़ित व्यक्तियों को मदद करने से डरे नहीं। सड़क दुर्घटना पीड़ित व्यक्तियों को मदद करने वाले व्यक्तियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

बैठक में एसडीएम कौस्तुभ मिश्र, एसडीएम सुधीर कुमार, एसडीएम कुमकुम जोशी, सीएमओ डॉ. जीएस राणा, मुख्य शिक्षा अधिकारी एलएम चमोला सहित एनएच, बीआरओ, लोनिवि, पीएमजीएसवाइ, पुलिस एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी