सुंदरगांव में भी आदमखोर का अंत

By Edited By: Publish:Sun, 04 Mar 2012 06:11 PM (IST) Updated:Sun, 04 Mar 2012 06:11 PM (IST)
सुंदरगांव में भी आदमखोर का अंत

कर्णप्रयाग, जागरण कार्यालय: पिछले कुछ दिनों से कर्णप्रयाग ब्लॉक के सुंदरगांव में जारी आदमखोर गुलदार के आतंक से ग्रामीणों को आखिरकार निजात मिल ही गई। शनिवार देर शाम गढ़वाल के प्रख्यात शिकारी लखपत सिंह ने इस गुलदार को गांव की सीमा से करीब आधा किलोमीटर दूर मार गिराया। लखपत सिंह की बंदूक से हुआ यह 40वां शिकार है।

शिकारी लखपत सिंह इस आदमखोर गुलदार को मारने के लिए पिछले तीन दिन से गांव में डेरा डाले हुए थे। शनिवार शाम लखपत अपनी टीम हरीश सिंह व अजय सिंह के साथ गांव से आधा किलोमीटर दूर झाड़ियों में घात लगाए बैठे थे। शाम को करीब साढे सात बजे उन्हें गुलदार जंगल से गांव की ओर आता दिखाई दिया और उन्होंने उसे अपनी गोली का शिकार बना दिया। गुलदार के ढेर होते ही ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

रविवार को सुंदरगांव पहुंचे वनकर्मी गुलदार का शव गौचर स्थित रेंज कार्यालय ले गए, जहां गौचर व कर्णप्रयाग के पशु चिकित्साधिकारी डा. एसके उपाध्याय व डा. मनोज तिवाड़ी ने शव का पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम के दौरान गुलदार की उम्र आठ वर्ष आंकी गई है। साथ ही, उसके उदर से बाल व नाखून मिलने पर उसके आदमखोर होने की पुष्टि की गई है। इस मौके पर रेंज परिसर में डीएफओ केदारनाथ एसएन सिंह, वनक्षेत्राधिकारी बीएस रावत, दिनेश चंद्र, प्रताप सिंह आदि उपस्थित थे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी