19 कृषकों को किया सम्मानित

संवाद सहयोगी, गोपेश्वर : कृषि औद्योगिक प्रबंधन अभिकरण योजना के तहत कृषि विभाग चमोली तहसील के

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Feb 2019 08:02 PM (IST) Updated:Wed, 20 Feb 2019 08:02 PM (IST)
19 कृषकों को किया सम्मानित
19 कृषकों को किया सम्मानित

संवाद सहयोगी, गोपेश्वर : कृषि औद्योगिक प्रबंधन अभिकरण योजना के तहत कृषि विभाग चमोली तहसील के प्रांगण में एक दिवसीय जनपद स्तरीय किसान मेले का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न रेखीय विभागों व विशेषज्ञों ने कृषकों को वैज्ञानिक खेती सहित कृषि व बागवानी की जानकारी दी।

जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया व मुख्य विकास अधिकारी हंसादत्त पांडे ने दीप जलाकर किसान मेले का उद्घाटन किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने स्टॉलों का निरीक्षण करते हुए संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। मेले में रूपकुंड कला मंच ने कृषि आधारित नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान 19 कृषकों को ब्लॉक स्तर पर विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य के लिए किसान श्री पुरस्कार के रूप में 10-10 हजार रूपये का चेकव प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा कृषकों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड भी वितरित किए गए। मेले में मुख्य उद्यान अधिकारी नरेंद्र यादव ने प्रधानमंत्री किसान निधि योजना के तहत किसानों को पात्रता की जानकारी दी। कहा कि कृषि, उद्यान, राजस्व विभाग के कार्मिकों की ओर से गांव-गांव जाकर किसानों का सत्यापन किया जा रहा है। यदि कोई किसान आवेदन करने से छूट गया है तो वह अपने क्षेत्र के पटवारी से संपर्क कर अभी भी आवेदन कर सकता है। कहा कि अभी तक जनपद में 36207 पात्र किसानों के आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिनमें से 10207 किसानों के आवेदन प्रधानमंत्री किसान पोर्टल पर पंजीकृत किया गया है। उन्होंने बताया कि पोर्टल पर पंजीकरण की कार्यवाही गतिमान है। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र ग्वालदम के प्रभारी डॉ. संजय कुमार राठी, कीट विज्ञान विशेषज्ञ डॉ. जीसी जोशी ने कृषकों की समस्याओं पर चर्चा करते हुए खेती की वैज्ञानिक पद्धति के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कहा कि कृषि विज्ञान केंद्र की ओर से कृषकों को प्रशिक्षण के साथ-साथ कृषकों के खेतों में जाकर व दूरभाष के माध्यम से भी कृषकों की समस्याओं का समाधान किया जाता हैं।

chat bot
आपका साथी