आपदा में मृत लोगों की आत्मशांति को पिंडदान, तर्पण

गोपेश्वर : वर्ष 2013 की आपदा तथा नेपाल में भूकंप में मारे गए लोगों की आत्मशांति के लिए पूर्व मंत्री

By Edited By: Publish:Mon, 12 Oct 2015 08:01 PM (IST) Updated:Mon, 12 Oct 2015 08:01 PM (IST)
आपदा में मृत लोगों की आत्मशांति को पिंडदान, तर्पण

गोपेश्वर : वर्ष 2013 की आपदा तथा नेपाल में भूकंप में मारे गए लोगों की आत्मशांति के लिए पूर्व मंत्री मोहन सिंह गांववासी के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने बदरीनाथ धाम में ब्रहमकपाल तीर्थ में पिंडदान व तर्पण किया।

इस अवसर पर बदरीनाथ के धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल, मंदिर समिति के सीईओ बीडी सिंह, महेश डिमरी, विनोद नवानी, जमुना प्रसाद रैवानी, राजेश मेहता, पीतांबर मोलफा, धनेश्वर डांडी, विमलेश पंवार, गुणानंद कोटियाल, सुनील तिवारी, भाष्कर डिमरी, अभिषेक भंडारी सहित कई लोग शामिल थे।

बेसहारा मृतकों की आत्मशांति को ब्रह्माभोज

श्रीनगर गढ़वाल : बेसहारा रहे मृतकों और जून 2013 की आपदा में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के श्रीनगर केंद्र में सोमवार को शांति प्रार्थना के साथ ही ब्रह्मभोज का भी आयोजन किया गया। भोपाल चौधरी ने कहा कि ऐसे साधु संत और बेसहारा जिनकी अकाल मृत्यु हो जाती है उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रजापिता ब्रह्मकुमारी संस्था की यह पहल प्रेरणादायी है।

chat bot
आपका साथी