सिर्फ अक्षर ज्ञान नहीं है साक्षरता

गोपेश्वर : आम जन को साक्षरता के महत्व की जानकारी होना आवश्यक है। साक्षरता का अभिप्राय सिर्फ अक्षर ज्

By Edited By: Publish:Tue, 08 Sep 2015 06:22 PM (IST) Updated:Tue, 08 Sep 2015 06:22 PM (IST)
सिर्फ अक्षर ज्ञान नहीं है साक्षरता

गोपेश्वर : आम जन को साक्षरता के महत्व की जानकारी होना आवश्यक है। साक्षरता का अभिप्राय सिर्फ अक्षर ज्ञान नहीं बल्कि सही मायने में विभिन्न अवसरों पर दी गई जानकारी भी साक्षरता है।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत सोनला में आयोजित विधिक साक्षरता शिविर में पैरालीगल वालेंटियर उमाशंकर बिष्ट ने कहा कि सारक्षता के लिए सामुदायिक पहल करने की आवश्यकता है। शिविर में पैरालीगल स्वयंसेवक कुमारी प्रियंका ने साक्षरता में वृद्धि के लिए शिक्षा का अधिकार कानून में दिए गए प्राविधानों की जानकारी देते हुए कहा कि कोई भी बच्चा निरीक्षर नहीं रह सकता है। शिविर में राजकीय माध्यमिक विद्यालय सोनला के प्रधानाचार्य पीएस नेगी, रुद्र सिंह, कविता देवी, सुरेंद्र सिंह रावत, ग्राम प्रधान पार्वती देवी, महिला मंगल दल अध्यक्ष प्रीति देवी सहित कई लोगों ने विचार व्यक्त किए।

chat bot
आपका साथी