बाल भवन ने बदरीनाथ में चलाया पौधरोपण अभियान

संवाद सहयोगी, गोपेश्वर: वृक्षविहीन क्षेत्र बदरीनाथ धाम में हेलीपैड के निकट की बंजर भूमि पर बाल भवन

By Edited By: Publish:Sat, 01 Aug 2015 05:10 PM (IST) Updated:Sat, 01 Aug 2015 05:10 PM (IST)
बाल भवन ने बदरीनाथ में चलाया पौधरोपण अभियान

संवाद सहयोगी, गोपेश्वर:

वृक्षविहीन क्षेत्र बदरीनाथ धाम में हेलीपैड के निकट की बंजर भूमि पर बाल भवन की ओर से पौधरोपण अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम में बाल भवन के कार्यकर्ताओं के साथ बदरीनाथ धाम में रहने वाले साधुओं व स्थानीय लोगों ने भी भाग लिया।

बाल भवन की ओर से बदरीनाथ हेलीपैड के निकट की बंजर भूमि पर देवदार, कैल, भोजपत्र के 200 पौधों का रोपण किया गया। पौधरोपण कार्यक्रम में गए बाल भवन के निदेशक विनोद रावत ने बताया कि बदरीनाथ धाम में यदि भोजपत्र का जंगल तैयार किया जाए तो देश विदेश से बदरीनाथ की यात्रा पर आने वाले लोग भोजपत्र को निशानी के रूप में बदरीनाथ से अपने साथ ले जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि बाल भवन की ओर से प्रत्येक वर्ष बदरीनाथ धाम में पौधरोपण अभियान चलाया जाएगा। साथ ही देश के अंतिम गांव माणा में भी जल्द पौधरोपण कार्यक्रम चलाया जाएगा। इस मौके पर सतेश्वर डांडी, अजय कुमार, बूंदी लाल, भवानी देवी, विजया मेहता समेत कई ग्रामीण भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी