पूर्णाहुति के साथ संपन्न हुई शिवपुराण कथा

संवाद सहयोगी, गोपेश्वर : दोगड़ी-कांडई शिव मंदिर में चल रही शिवपुराण कथा पूर्णाहुति के साथ संपन्न हो ग

By Edited By: Publish:Fri, 27 Feb 2015 05:36 PM (IST) Updated:Fri, 27 Feb 2015 05:36 PM (IST)
पूर्णाहुति के साथ संपन्न हुई शिवपुराण कथा

संवाद सहयोगी, गोपेश्वर : दोगड़ी-कांडई शिव मंदिर में चल रही शिवपुराण कथा पूर्णाहुति के साथ संपन्न हो गई है। शुक्रवार को समापन अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया। भंडारे में ध्याणियों, साधुओं के अलावा क्षेत्र के ग्रामीणों ने प्रसाद ग्रहण किया।

जाखेश्वर मंदिर समिति की ओर से दोगड़ी व कांडई के ग्रामीणों के सहयोग से पहली बार इस पौराणिक शिव मंदिर में शिवपुराण कथा का आयोजन किया गया। शुक्रवार को समापन अवसर पर ब्राह्मणों के अलावा देवी-देवताओं के पश्वा की ओर से मंदिर परिसर में यज्ञ कुंड में इस धार्मिक आयोजन की पूर्णाहुति दी गई। कथाव्यास महावेद भट्ट ने इस अवसर पर सभी श्रद्धालुओं का आह्वान किया कि समय समय पर गांव में इस प्रकार के धार्मिक आयोजन होने चाहिए। जाखेश्वर मंदिर समिति के अध्यक्ष महानंद बिष्ट ने कहा कि दोगड़ी व कांडई के सभी ग्रामीणों के सहयोग से ही पहली बार शिव मंदिर में शिवपुराण कथा का आयोजन हो पाया। समापन अवसर पर सुरेंद्र सिंह राणा, देवेंद्र सिंह बिष्ट, हुकम सिंह बत्र्वाल, गब्बर सिंह बिष्ट, मनोहर सिंह, संदीप तिवारी, रजपाल सिंह, बलवीर सिंह, वीरेंद्र सिंह बिष्ट, हुकम सिंह रावत, विक्रम सिंह समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी