अब कठायतबाड़ा में पानी को हाहाकार

जागरण संवाददाता बागेश्वर अब कठायतबाड़ा में पेयजल को हाहाकार मच गया है। पिछले चार दिन

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Oct 2019 11:48 PM (IST) Updated:Wed, 16 Oct 2019 11:48 PM (IST)
अब कठायतबाड़ा में पानी को हाहाकार
अब कठायतबाड़ा में पानी को हाहाकार

जागरण संवाददाता, बागेश्वर: अब कठायतबाड़ा में पेयजल को हाहाकार मच गया है। पिछले चार दिन से वहां पानी की बूंद नहीं गिर सकी है। करीब दो हजार उपभोक्ताओं का आक्रोश सातवें आसमान पर है और उन्होंने पंपों पर तालाबंदी की चेतावनी दी है।

दो-दो नदी और दो- दो योजनाओं के बाद भी कठायतबाड़ा के लोगों को पीने का पानी के लिए तरस गए हैं। एक किमी दूर सरयू नदी तथा अन्य स्त्रोतों से लोग पानी जुटा रहे हैं। उनकी दिनचर्या प्रभावित हो गई है। मालूम हो कि कठायतबाड़ा क्षेत्र पूर्व में ग्रामीण क्षेत्र में था। नवंबर में हुए निकाय चुवाव से पहले क्षेत्र को नगर पालिका में जोड़ा गया। यहां तक की नगर पालिकाध्यक्ष भी उसी क्षेत्र में रहते हैं। इसके बावजूद वहां पानी की समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। राज्य आंदोलनकारी और उक्रांद के जिलाध्यक्ष हीरा बल्लभ भट्ट ने ने बताया कि सूरजकुंड तथा दूणा सागर पेयजल योजना होने के बावजूद उन्हें पीने के पानी का तरसना पड़ रहा है। जखेड़ा पेयजल योजना से उन्हें कभी-कभी पानी मिलता है। कहा कि सूरजकुंड में बने पेयजल योजना से सड़क किनारे रह रहे लोगों को पानी मुहैया होना चाहिए, जबकि अन्य योजनाओं का लाभ उन्हें भी मिलना चाहिए। सभासद प्रेम सिंह हरड़िया, महेश तिवारी, चंद्र दत्त जोशी, जमुना दत्त पंत, सुरेश चंद्र ओली, हीरा सिंह रावत, गोपाल गढि़या, जगदीश खेतवाल, गिरीश ओली आदि ने चेतावनी दी कि यदि पानी की आपूíत सुचारु नहीं हुई तो वे पंपों में तालाबंदी कर देंगे। इधर, ईई एमके टम्टा ने कहा कि पानी की सुचारु व्यवस्था करने की पूरी कोशिश की जा रही है।

chat bot
आपका साथी