मतदाताओं को ईवीएम, वीपीपैड का दिया जाएगा प्रशिक्षण

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने बुधवार को विधानसभा 47 बागेश्वर के ि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 04:16 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2019 04:16 PM (IST)
मतदाताओं को ईवीएम, वीपीपैड का दिया जाएगा प्रशिक्षण
मतदाताओं को ईवीएम, वीपीपैड का दिया जाएगा प्रशिक्षण

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने बुधवार को विधानसभा 47 बागेश्वर के लिए तीन वाहनों को हरीझंडी दिखाकर रवाना किया। वाहनों में ईवीएम मशीनें रखी गईं हैं और प्रशिक्षण भी तैनात किए गए हैं वे मतदाताओं को ईवीएम, वीपी पैड का प्रशिक्षण देंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी लोक सभा निर्वाचन 2019 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शिता से सम्पन्न कराने के लिए लोक सभा सामान्य निर्वाचन में पहली बार ईवीएम मशीन के साथ वीवीपैड मशीन उपयोग में लाई जा रही है। जिसके माध्यम से मतदाता को डाले गए मत की जानकारी उपलब्ध हो जाएगी। जिसके सफल संचालन के लिए रोस्टर तैयार कर ईवीएम, वीवीपैड के संचालन एवं उसकी समुचित जानकारी के लिए मास्टर ट्रेनर नियुक्त किए गए हैं, जिनके द्वारा संबंधित विधानसभा क्षेत्र के मतदान स्थलों पर जाकर आम नागरिकों एवं मतदाताओं को ईवीएम, वीवीपैड मशीन के संचालन के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा। बताया कि जनपद के 370 पो¨लग बूथों पर 15 फरवरी 2019 तक यह प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जाएगा। इस मौके पर एडीएम राहुल कुमार गोयल, एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी, सीएमओ डॉ. जेसी मंडल, जिला पूíत अधिकारी अरुण कुमार वर्मा, सहायक निर्वाचन अधिकारी डीसी आर्य आदि मौजूद थे। -------- इन मतदेय स्थल पर प्रशिक्षण मतदेय स्थल 176 राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय बागेश्वर प्रथम, 179 राप्रा विद्यालय बागेश्वर पूर्वी, 180 राइंका विद्यालय बागेश्वर पश्चिम, 181 जिला पंचायत डाक बंगला बागेश्वर, 182 जिला सैनिक विश्राम गृह बागेश्वर, राप्रा विद्यालय सलखन्यारी 146 राप्रा विद्यालय छौना एवं 137 राप्रा विद्यालय मटेना के मतदेय स्थल पर क्षेत्रीय नागरिकों, मतदाताओं को वीवीपैड का परीक्षण देंगे।

chat bot
आपका साथी